Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sudan Plane Crash: सूडान में नागरिक विमान दुर्घटनाग्रस्त, 4 सैन्य कर्मियों सहित 9 लोगों की मौत

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Mon, 24 Jul 2023 02:45 AM (IST)

    सूडान में रविवार को पोर्ट सूडान हवाई अड्डे पर एक नागरिक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में चार सैन्य कर्मियों सहित कुल नौ लोगों की मौत हो गई। सेना ने कहा कि विमान के उड़ान भरते समय उसमें तकनीकी खराबी आ गई जिसके वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक बच्ची सुरक्षित बच गई है। फाइल फोटो ।

    Hero Image
    सूडान में नागरिक विमान दुर्घटनाग्रस्त, 4 सैन्य कर्मियों सहित 9 लोगों की मौत। प्रतीकात्मक फोटो।

    काहिरा, रायटर। सूडान में रविवार को पोर्ट सूडान हवाई अड्डे पर एक नागरिक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में चार सैन्य कर्मियों सहित कुल नौ लोगों की मौत हो गई। हालांकि, इस हादसे में एक बच्ची बच गई है। समाचार एजेंसी रायटर ने सेना के हवाले से यह जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तकनीकी खराबी के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त

    सेना ने कहा कि विमान के उड़ान भरते समय उसमें तकनीकी खराबी आ गई, जिसके वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सेना ने कहा, "तकनीकी खराबी के कारण पोर्ट सूडान हवाई अड्डे पर एक नागरिक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में चार सैन्य कर्मियों सहित नौ की मौत हो गई। विमान के उड़ान भरते समय उसमें तकनीकी खराबी आ गई, जिसके वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।