Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'युद्ध भारत का विकल्प नहीं, लेकिन...', NSA अजीत डोभाल की चीनी विदेश मंत्री से फोन पर क्या हुई बात?

    Updated: Sun, 11 May 2025 10:15 AM (IST)

    NSA अजीत डोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी की फोन पर बातचीत हुई है। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की और कहा कि चीन सभी प्रकार के आतंकवाद का विरोध करता है। वहीं NSA अजीत डोभाल ने चीनी विदेश मंत्री से कहा युद्ध भारत का विकल्प नहीं है। अब आपको आगे बताते हैं दोनों के बीच काफी देर तक क्या बातचीत हुई।

    Hero Image
    अजीत डोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच हुई बातचीत

    पीटीआई, बीजिंग। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार NSA अजीत डोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी की फोन पर बातचीत हुई है। जिसमें दोनों पक्षों ने स्पष्ट किया कि नई दिल्ली और इस्लामाबाद बातचीत के जरिए अपने मतभेदों को सुलझाएंगे और एक स्थायी युद्धविराम हासिल करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बातचीत के दौरान NSA अजीत डोभाल ने वांग से कहा

    युद्ध भारत का विकल्प नहीं है, लेकिन पहलगाम हमले के बाद भारत को आतंकवाद विरोधी कार्रवाई करने की जरूरत है। वांग ने बातचीत के दौरान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले की भी निंदा की, उन्होंने विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है, जिसमें भारतीय सुरक्षा बलों को भारी क्षति पहुंचाई गई थी।

    चीन के विदेश मंत्री ने इशाक डार से भी की बात

    शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार वांग ने पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री मोहम्मद इशाक डार से भी बात की। पहलगाम हमले के जवाब में 7 मई को भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ढांचे पर हमला करने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच दुश्मनी बढ़ गई थी। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी।

    'भारत और पाकिस्तान मतभेदों को सुलझाएंगे'

    डोभाल के साथ अपनी बातचीत में वांग ने उम्मीद जताई कि भारत और पाकिस्तान शांत और संयमित रहेंगे, बातचीत और परामर्श के माध्यम से मतभेदों को ठीक से संभालेंगे और स्थिति को बढ़ाने से बचेंगे। वांग ने कहा कि चीन भारत और पाकिस्तान से बातचीत के माध्यम से एक व्यापक और स्थायी युद्धविराम हासिल करने का समर्थन करता है और उम्मीद करता है, जो दोनों देशों के मौलिक हित में है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आम आकांक्षा को पूरा करता है।

    वांग ने आगे कहा कि, चीन पहलगाम में आतंकवादी हमले की निंदा करता है और सभी प्रकार के आतंकवाद का विरोध करता है। यह देखते हुए कि दुनिया परिवर्तन और उथल-पुथल दोनों से गुजर रही है, वांग ने कहा कि एशिया में शांति और स्थिरता मुश्किल से हासिल की गई है और इसे संजोए जाना चाहिए।

    'भारत और पाकिस्तान चीन के पड़ोसी'

    वांग ने आगे कहा है कि भारत और पाकिस्तान ऐसे पड़ोसी हैं जिन्हें दूर नहीं किया जा सकता और वे दोनों चीन के पड़ोसी हैं। इसके बाद डोभाल ने जवाब में कहा, पहलगाम हमले के परिणामस्वरूप भारतीय पक्ष को गंभीर नुकसान हुआ है और भारत को आतंकवाद विरोधी कार्रवाई करने की जरूरत है।

    यह भी पढ़ें: चीन के विदेश मंत्री से अजीत डोभाल ने की बात, पहलगाम आतंकी हमले से लेकर पाकिस्तान से चल रहे संघर्ष पर हुई बात

    comedy show banner
    comedy show banner