Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    China अपनी हरकतों से नहीं आ रहा बाज, ताइवान का दावा- हाल के दिनों में 103 चीनी लड़ाकू विमानों को देखा गया

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 18 Sep 2023 08:26 AM (IST)

    China-Taiwan Conflict चीन और ताइवान का विवाद (China-Taiwan Conflict) काफी पुराना है। चीन हमेशा से कहता आया है कि ताइवान पर उसका अधिकार है। इस कारण की वजह से चीन ताइवान में चीनी लड़ाकू विमानों को भेजता रहता है। ताइवान हमेशा से चीन के इस हरकत की शिकायत करता रहता है। ताइवान ने दावा किया है कि हाल के दिनों में 103 चीनी युद्धक विमानों को देखा गया।

    Hero Image
    चीन और ताइवान के बीच विवाद (फाइल फोटो)

    ताइपे, एजेंसी। चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। ताइवान ने एकबार फिर चीन पर आरोप लगाया है कि चीन बार-बार घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है। ताइवान का दावा है कि हाल के दिनों में 103 चीनी युद्धक विमानों ने न्यू डेली हाई में द्वीप की ओर उड़ान भरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने सोमवार सुबह 6 बजे समाप्त होने वाली 24 घंटे की अवधि में विमानों का पता लगाया है।

    चीन की सेना नियमित रूप से ताइवान के दक्षिण और पश्चिम के जलक्षेत्र में विमान भेजती रहती है। द्वीप के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रविवार और सोमवार तड़के पाए गए 40 विमानों ने ताइवान और मुख्य भूमि चीन के बीच प्रतीकात्मक मध्य रेखा को पार किया।

    यह भी पढ़ें- Libya: आपदा प्रभावित लीबिया में उठी एकता की आवाज, खड़ा हुआ पेयजल का संकट; बाढ़ ने छीन ली 11,300 जिंदगियां

    यह भी पढ़ें- भारत में 40 C295 विमानों का उत्पादन गेम चेंजर साबित होगा, प्रोजेक्ट से देश में बनेगा एयरोस्पेस इकोसिस्टम