Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय विदेश सचिव के बाद चीन के रक्षा मंत्री नेपाल पहुंचे

    By Pooja SinghEdited By:
    Updated: Sun, 29 Nov 2020 06:15 PM (IST)

    भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला की नेपाल की दो दिन की यात्रा के बाद रविवार को चीन के रक्षा मंत्री वेई फेंघे नेपाल पहुंच गए। चीनी रक्षा मंत्री का नेपाल के गृह मंत्री राम बहादुर थापा ने उनका स्वागत किया।

    Hero Image
    भारतीय विदेश सचिव के बाद चीन के रक्षा मंत्री नेपाल पहुंचे।

    काठमांडू, आइएएनएस। भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला की नेपाल की दो दिन की यात्रा के बाद रविवार को चीन के रक्षा मंत्री वेई फेंघे नेपाल पहुंच गए। चीनी रक्षा मंत्री का नेपाल के गृह मंत्री राम बहादुर थापा ने स्वागत किया। चीनी रक्षा मंत्री ने यहां पत्रकारों को बताया कि वह दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग पर वार्ता के लिए आए हैं। हम चाहते हैं कि दोनों देशों के मजबूत संबधों को नई ऊंचाई मिले। चीन के किसी बड़े अधिकारी का पिछले एक साल में यह पहला दौरा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले पिछले साल अक्टूबर माह में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने नेपाल का दो दिवसीय दौरा किया था। नेपाल के विदेश विभाग के अनुसार चीनी रक्षा मंत्री राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी और प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से भी मुलाकात करेंगे। एक प्रतिनिधिमंडल के साथ नेपाल के सेना प्रमुख पूर्ण चंद्र थापा के साथ बैठक भी होगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीनी रक्षा मंत्री नेपाल की यात्रा के बाद बांग्लादेश और पाकिस्तान की यात्रा करेंगे।

     

    comedy show banner