Afghanistan: अफगानिस्तान के जाबुल में बस पलटी, चालक की मौत; 19 घायल
Afghanistan Road Accident अफगानिस्तान में रविवार को काबुल-कंधार राजमार्ग पर एक यात्री बस के पलट जाने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 19 अन्य लोग घायल हो गए। प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता जबीउल्लाह ने घटना को लेकर कहा कि बस चालक की जान चली गई और जबकि अन्य घायल हो गए। इनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। सप्ताह में यह तीसरी घटना है।

काबुल, एजेंसी। अफगानिस्तान में रविवार को काबुल-कंधार राजमार्ग पर एक यात्री बस के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य लोग घायल हो गए।
अफगानिस्तान में खामा प्रेस समाचार की रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत जाबुल के शहर शहर-ए-सफा जिले में सुबह तकरीबन 6 बजे हुआ। प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता जबीउल्लाह ने घटना को लेकर कहा कि बस चालक की जान चली गई और जबकि अन्य घायल हो गए। इनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। हादसे में हताहत हुए लोगों का इलाज जारी है।
सड़क हादसों के पीछे की वजह
रिपोर्ट के अनुसार सड़क दुर्घटनाएं कथित रूप से लापरवाह ड्राइविंग, खराब सड़कें, नियमों का पालन न करना, सड़कों की जर्जर हालत के कारण हो रही हैं। पिछले सप्ताह, अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत समांगन में एक दुर्घटना में तकरीबन तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि पांच अन्य घायल हो गए थे। यह दुर्घटना समांगन-बाघलान राजमार्ग पर वाहन पलट जाने के कारण हुई थी।
वहीं, खामा प्रेस की एक अन्य रिपोर्ट का हवाला लें तो मालूम हो कि इसी तरह की एक घटना पिछले हफ्ते बदगीस प्रांत में हुई थी, जहां ट्रक चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी।
आधिकारिक बयान के मुताबिक, प्रांतीय राजधानी काला-ए-नाव के बाहर बंद-ए-सब जाक इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक पलट गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।