Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुर्ज खलीफा पर सुरक्षा कारणों से नहीं हुई आतिशबाजी, लाइट शो देखने पहुंचे लोग

    By Pratibha KumariEdited By:
    Updated: Tue, 02 Jan 2018 10:20 AM (IST)

    एमार प्रॉपर्टीज ने दावा किया कि 300 विशेषज्ञों और 100 अन्य पेशेवरों ने कई महीनों की मेहनत के बाद यह लेजर और लाइट शो तैयार किया।

    बुर्ज खलीफा पर सुरक्षा कारणों से नहीं हुई आतिशबाजी, लाइट शो देखने पहुंचे लोग

    दुबई, एजेंसी। दुबई में बनी दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा ने इस साल आकर्षक आतिशबाजी के बिना ही नववर्ष का स्वागत किया। दरअसल, सुरक्षा कारणों के चलते संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने इमारत पर लेजर और लाइट शो का विकल्प अपनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके जरिए इमारत पर यूएई के पहले राष्ट्रपति स्वर्गीय शेख जायद बिन सुल्तान से लेकर अरबी कैलीग्राफी तक दिखाई गई। यह शो 10 मिनट तक जारी रहा, जिसे बड़ी तादाद में लोग देखने पहुंचे। बुर्ज खलीफा का निर्माण करने वाली एमार प्रॉपर्टीज ने दावा किया कि 300 विशेषज्ञों और 100 अन्य पेशेवरों ने कई महीनों की मेहनत के बाद यह लेजर और लाइट शो तैयार किया।



    गौरतलब है कि 31 दिसंबर 2015 को दुबई में बुर्ज खलीफा के पास एक इमारत में आग लग गई थी। तब से सुरक्षा का विशेष ध्‍यान रखा जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: इस मकसद से चीन ने हिंद महासागर में विकसित किया सर्विलांस नेटवर्क

    यह भी पढ़ें: नए साल में नए उत्साह से खड़ा हुआ लास वेगास, पूरे साल जश्न की है तैयारी