Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्वालामुखी में गिरने के बाद जिंदगी की जंग लड़ रही 26 साल की लड़की, ड्रोन से तलाश में जुटीं रेस्क्यू टीमें

    इंडोनेशिया के माउंट रिंजानी ज्वालामुखी में एक 26 वर्षीय ब्राज़ीलियाई सैलानी जूलियाना मरीन्स 1600 फीट से अधिक ऊंचाई से गिर गईं। ड्रोन फुटेज में उन्हें जीवित और सचेत देखा गया है, लेकिन खराब मौसम के कारण बचाव दल उन तक पहुँचने में असमर्थ है। वह तीन दिनों से बिना भोजन और पानी के हैं, जिससे उनके परिवार की चिंता बढ़ गई है। ब्राज़ील का विदेश मंत्रालय भी स्थिति पर नज़र रख रहा है।  

    By Piyush Kumar Edited By: Piyush Kumar Updated: Tue, 24 Jun 2025 08:20 PM (IST)
    Hero Image
    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडोनेशिया में एक 26 वर्षीय सैलानी जूलियाना मरीन्स की तलाश जारी है। वो लोम्बोक द्वीप पर एक्टिव माउंट रिंजानी ज्वालामुखी में एक ऊंचाई से गिर गई थी। बताया जा रहा है कि शनिवार को एक बड़ी ऊंचाई वाली जगह से ब्राजील की रहने वाली जूलियाना मरीन्स  फिसलकर गहरे ज्वालामुखी में गिर गई।

    ड्रोन फुटेज में महिला सैलानी को जिंदा और सचेत अवस्था में देखा गया है। वो होश में थी और मदद के लिए चिल्लाते हुए देखी गई।

    लेकिन खराब मौसम की वजह से राहत और बचाव दल को जूलियाना मरीन्स को खेजने में परेशानी का सामना करन पड़ रहा है।

    सोमवार को भी बचाव दल ने जूलियाना मरीन्स को देखा था, लेकिन खराब मौसम की वजह से मरीन्स तक बचाव दल नहीं पहुंच सका। उनके परिवार ने चिंता जाहिर की है कि मरीन्स पिछले तीन दिनों से बिना खाए, पानी पिए जी रहीं हैं। ब्राजील के विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की है कि वह इंडोनेशियाई अधिकारियों के साथ संपर्क कर रहा है और स्थिति की निगरानी के लिए दूतावास के कर्मचारियों को भेजा है।

    बता दें कि 26 साल की जूलियाना मरीन्स शनिवार को माउंट रिंजानी पर एक छोटे ग्रुप के साथ चढ़ाई कर रही थीं। तभी वह शनिवार को माउंट रिंजानी के क्रेटर झील के ऊपर बने रास्ते से 1,600 फीट से अधिक नीचे गिर गई थी। 
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें