Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्टी और लो बल्ड प्रेशर... ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो की हाउस अरेस्ट में बिगड़ी तबीयत

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 10:54 AM (IST)

    ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को जेल में बीमार होने के बाद अस्पताल ले जाया गया। उनके बेटे फ्लेवियो ने बताया कि उन्हें हिचकी उल्टी और लो ब्लडप्रेशर की शिकायत थी। बोल्सोनारो को 2022 के चुनाव में हार के बाद तख्तापलट की साजिश रचने के आरोप में 27 साल की जेल हुई है। उनके वकीलों ने अपील करने की बात कही है।

    Hero Image
    तख्तापलट की साजिश रचने के आरोप में 27 साल जेल की सजा सुनाई गई थी।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को जेल के दौरान बीमार पड़ने के बाद एक पुलिस गार्ड के साथ अस्पताल ले जाया गया। उनके बेटे फ्लेवियो ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

    फ्लेवियो ने 'एक्स' पर लिखा कि उनके पिता को हिचकी, उल्टी और लो ब्लडप्रेशर की शिकायत थी। इसे इमरजेंसी बताते हुए उन्होंने कहा, "मैं दुआ करता हूं कि यह कोई गंभीर बात न हो।"

    कमजोर हो गए बोल्सोनारो?

    बोल्सोनारो को पिछले हफ्ते 2022 के चुनाव में लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा से हार के बाद तख्तापलट की साजिश रचने के आरोप में 27 साल जेल की सजा सुनाई गई थी। उनके वकीलों ने कहा है कि वे अपील करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को बायोप्सी के लिए उनकी त्वचा के आठ जख्म के टुकड़े निकाले गए थे। उनके डॉक्टर क्लाउडियो बिरोलिनी ने कहा कि बोल्सोनारो काफी कमजोर हो गए हैं और उन्हें एनीमिया हो गया था। डॉक्टर ने बताया है कि पिछले महीने खराब खानपान की वजह से बोल्सोनारो एकदम कमजोर हो चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: कनाडा में खालिस्तानियों की नई साजिश, वैंकूवर में भारतीय दूतावास पर कब्जे की दी धमकी