Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Britain News: पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के करीबी मंत्री ने छोड़ा अपना पद, ऋषि सुनक सरकार पर किया हमला

    By AgencyEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Fri, 30 Jun 2023 05:47 PM (IST)

    London Newsब्रिटिश पर्यावरण मंत्री जैक गोल्डस्मिथ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मंत्री ने ऋषि सुनक सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार पर्यावरण के प्रति उदासीनता दिखा रही है इसलिए इस पद पर रहना अस्थिर है। गौरतलब है कि जैक गोल्डस्मिथ पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के करीबी है। 48 वर्षीय गोल्डस्मिथ एक लंबे समय से संरक्षणवादी हैं।

    Hero Image
    ब्रिटिश पर्यावरण मंत्री जैक गोल्डस्मिथ ने अपने पद से दिया इस्तीफा

    लंदन, एपी। पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के करीबी ब्रिटिश पर्यावरण मंत्री जैक गोल्डस्मिथ ने वर्तमान सरकार पर जलवायु मुद्दों के प्रति उदासीनता का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को अपना पद छोड़ दिया। जैक गोल्डस्मिथ ने कहा कि प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को पर्यावरण में कोई दिलचस्पी नहीं थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्तमान सरकार की उदासीनता के कारण इस्तीफा

    जैक गोल्डस्मिथ ने सोशल मीडिया पर जारी त्याग पत्र में लिखा, "इस सरकार ने हमारे सामने आई सबसे बड़ी चुनौती पर उदासीनता दिखाई, जो मेरी वर्तमान भूमिका में बने रहने को अस्थिर बनाती है।" उन्होंने कहा कि ब्रिटेन ने स्पष्ट रूप से विश्व मंच से कदम हटा लिया है और जलवायु और प्रकृति पर अपना नेतृत्व वापस ले लिया है।"

    रिपोर्ट आने के बाद दिया इस्तीफा

    गोल्डस्मिथ की आलोचना इस सप्ताह ब्रिटिश सरकार के जलवायु सलाहकारों की एक रिपोर्ट के बाद आई है, जिसमें कहा गया है कि ब्रिटेन अपने शुद्ध शून्य ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को पूरा करने में ढिलाई बरत रहा है और जलवायु कार्रवाई पर अपनी स्पष्ट वैश्विक नेतृत्व स्थिति खो चुका है।

    पूर्व प्रधानमंत्री के करीबी हैं गोल्डस्मिथ

    गोल्डस्मिथ, सुनक और जॉनसन सभी सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य हैं। 48 वर्षीय गोल्डस्मिथ एक लंबे समय से संरक्षणवादी हैं। इन्हें जॉनसन द्वारा नैतिकता घोटालों के बीच इस्तीफा देने से पहले जॉनसन द्वारा संसद के अनिर्वाचित हाउस ऑफ लॉर्ड्स में नियुक्त किया गया था।

    इस्तीफे के एक दिन पहले किया था जांच कमेटी का विरोध

    इस्तीफे के एक दिन पहले गोल्डस्मिथ समेत आठ लोगों ने संसद में उस समिति की आलोचना की थी, जो जॉनसन के खिलाफ जांच कर रही है। दरअसल, यह कमेटी जांच कर रही थी कि क्या जॉनसन ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान नियम तोड़ने वाली सरकारी पार्टियों पर संसद में झूठ बोला था।

    इस्तीफा देकर अपमान से बच गए जॉनसन

    विशेषाधिकार समिति ने पाया कि जॉनसन ने सांसदों को गुमराह किया और संसद से 90 दिनों के निलंबन की सिफारिश की। हालांकि, समिति द्वारा उन्हें अपने निष्कर्षों की अग्रिम सूचना दिए जाने के बाद उन्होंने एक विधायक के रूप में इस्तीफा देकर अपमान से बचा लिया।

    पैनल ने यह भी कहा कि गोल्डस्मिथ और जॉनसन के अन्य सहयोगियों ने समिति के सदस्यों पर अनुचित दबाव डाला और सोशल मीडिया, रेडियो और टेलीविजन के जरिए समिति पर जमकर हमले किए।