Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यमन में नाव पलटने से बड़ा हादसा, मौके से 25 लोगों के शव मिले

    By Arun Kumar SinghEdited By:
    Updated: Tue, 15 Jun 2021 12:15 AM (IST)

    सोमवार को यमन में नाव पलटने के कारण 25 लोगों की मौत हो गई। सभी के शव हादसे की जगह से बरामद कर लिए गए हैं। क्षेत्रिय अधिकारियों के मुताबिक सभी मृतक जिस नाव पर सवार थे उसमें करीब 200 लोग यात्रा कर रहे थे।

    Hero Image
    मृतकों के शव एक मछुआरे को रास अल-आरा के पानी में तैरते हुए मिले हैं।

    होदेइदाह, एएफपी। सोमवार को यमन में नाव पलटने के कारण 25 लोगों की मौत हो गई। सभी के शव हादसे की जगह से बरामद कर लिए गए हैं। क्षेत्रिय अधिकारियों के मुताबिक सभी मृतक जिस नाव पर सवार थे, उसमें करीब 200 लोग यात्रा कर रहे थे। सभी मृतक प्रवासी बताए जा रहे हैं। मृतकों के शव एक मछुआरे को रास अल-आरा के पानी में तैरते हुए मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूज एजेंसी से बातचीत में उसने बताया कि लाहिज के दक्षिणी प्रांत में रास अल-आरा के क्षेत्र से बहुत बड़ी तादाद में मानव तस्करी होती है। इसीलिए यहां के लोग इस जगह को "गेट ऑफ हेल" भी कहते हैं। मछुआरे के मुताबिक जिबूती को यमन से अलग करने वाले बाब अल-मंडब में पाए गए मृतक अफ्रीकी मूल के प्रतीत होते हैं।

    लाहिज प्रांतीय प्राधिकरण के जलील अहमद अली ने बताया कि, यमनी तस्करों के मुताबिक, ये हादसा दो दिन पहले हुआ था। जिस वक्त नाव पलटी उसमें करीब 160 से 200 लोग सवार थे। लेकिन अभी तक साफ नहीं है की हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है। यूएन इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन ने

    एएफपी को पुष्टि की है कि एक नाव उसी इलाके में डूबी है। लेकिन वो अभी घटना को लेकर जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं।

    यमन में भयंकर युद्ध के बावजूद प्रवासी सऊदी अरब और अन्य पड़ोसी तेल-समृद्ध राज्यों में काम की उम्मीद में जाते है। वहां की अर्थव्यवस्था लाखों विदेशी मजदूरों पर निर्भर करती है।