Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरिया में कार में जोरदार धमाका, 19 लोगों की मौत; एक दर्जन से अधिक घायल

    उत्तरी सीरिया में एक बार फिर कार में ब्लास्ट होने की खबर सामने आई है। इस विस्फोट में कम से कम 19 लोगों के मारे जाने की सूचना है। घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। बताया जाता है कि एक महीने से भी कम समय में ये सातवीं बार है जब सीरिया में ऐसे कार विस्फोट की खबर सामने आई है।

    By Jagran News Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Mon, 03 Feb 2025 05:19 PM (IST)
    Hero Image
    सीरिया में कार में जोरदार धमाका, 19 लोगों की मौत। (सांकेतिक तस्वीर)

    एपी, दमिश्क। उत्तरी सीरियाई शहर के बाहरी इलाके में एक कार बम ब्लास्ट हुआ है। इस विस्फोट में कम से कम 19 लोगों के मारे जाने की खबर है। मृतकों में अधिकांश महिलाएं शामिल है।

    इस ब्लास्ट एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। कार में विस्फोट मनबिज शहर के बाहरी इलाके में एक वाहन के बगल में हुआ, जिसमें ज्यादातर महिला कृषि श्रमिक थीं।

    समाचार एजेंसी एपी के अनुसार अस्पताल के एक नर्स मोहम्मद अहमद ने कहा कि मृतकों में 18 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। स्थानीय सीरियाई नागरिक सुरक्षा के अनुसार, 15 अन्य महिलाएं घायल हुईं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी समूह ने नहीं ली जिम्मेदारी

    जानकारी के अनुसार इस ब्लास्ट के बाद किसी समूह ने अभी तक विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। नागरिक सुरक्षा के उप निदेशक मुनीर मुस्तफा ने कहा कि यह मनबीज में एक महीने से भी कम समय में सातवां कार बम विस्फोट था।

    सीरिया में जारी है हिंसा

    • दिसंबर की शुरुआत में राष्ट्रपति बशर असद को सत्ता से बेदखल करने वाले एक उग्र विद्रोह के दौरान गुटों ने एसडीएफ से शहर छीन लिया था।
    • एक निवासी ने बताया कि जिस कार में विस्फोट हुआ, वह सड़क किनारे खड़ी थी। उन्होंने बताया कि लगातार हो रहे हमलों ने निवासियों को अधिक सतर्क रहने पर मजबूर कर दिया है।
    • मनबीज के कार्यकर्ता और पत्रकार जमील अल-सैय्यद ने कहा कि मनबीज के लोगों की ओर से कुछ इलाकों की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ शहर के मुख्य इलाकों में निगरानी कैमरे लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
    • उसी के साथ मुस्तफा ने चेतावनी दी कि सीरिया के दूसरे शहर के पास अलेप्पो प्रांत में हुए हमले युद्ध के बाद सुरक्षा और आर्थिक सुधार लाने की सीरिया की प्रगति के लिए खतरा हैं। ज़्यादातर विस्फोट रात में हुए।

    नागरिकों को बनाया जा रहा निशाना

    मुस्तफा ने कहा कि सीरियाई नागरिक क्षेत्रों पर लगातार हमले और नागरिकों को निशाना बनाना, उनकी मानवीय त्रासदी को बढ़ाता है, शैक्षिक और कृषि गतिविधियों और आजीविका को कमजोर करता है। ये उनके जीवन को खतरे में भी डालता है।

    यह भी पढ़ें: Pakistan: बहन बनाती थी Tiktok वीडियो, दो भाईयों ने मिलकर कर दी हत्या

    यह भी पढ़ें: चीन को एक और झटका, ट्रंप की धमकी के बाद इस छोटे से देश ने लिया एक्शन; अब क्या करेगा ड्रैगन?