Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nepal Plane Crash: नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त विमान का मिला 'ब्लैक बाॅक्स', जांच टीम को सौंपा गया; 45 दिन में आएगी रिपोर्ट

    नेपाली अधिकारियों ने गुरुवार को उस विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया जो एक दिन पहले यहां दुर्घटनाग्रस्त हुआ था और इसे उस जांच दल को सौंप दियाजिसका गठन इस दुखद दुर्घटना की जांच के लिए किया गया है जिसमें एक बच्चे सहित 18 लोग मारे गए थे।बता दें कि पोस्टमार्टम के बाद शवों की पहचान की जा रही है और शुक्रवार तक उन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

    By Agency Edited By: Babli Kumari Updated: Thu, 25 Jul 2024 10:52 PM (IST)
    Hero Image
    दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बाक्स मिला (फाइल फोटो)

    पीटीआई, काठमांडू। नेपाल के अधिकारियों ने दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बाक्स गुरुवार को खोज निकाला और जांच समिति को सौंप दिया। एक दिन पहले बुधवार को त्रासद दुर्घटना में चार वर्षीय एक बच्चे समेत 18 लोगों की मौत हो गई और पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया। नागरिक उड्डयन प्राधिकार के उप महानिदेशक हंसराज पांडे ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बाक्स मिल गया और आवश्यक कार्रवाई के लिए गठित जांच टीम को सौंप दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नागरिक उड्डयन प्राधिकार के पूर्व महानिदेशक रतीशचंद्र लाल की अगुआई में गठित जांच समिति में चार अन्य विशेषज्ञ शामिल हैं। यह समिति 45 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। सौर्य एयरलाइंस के पोखरा जा रहे बांबार्डियर सीआरजे-200 विमान में 19 लोग सवार थे।

    उड़ान भरने के बाद विमान में लगी आग 

    बुधवार को त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई। हादसे में मरने वालों में दो क्रू सदस्य, एयरलाइन के तकनीकी कर्मचारी और चार वर्षीय बच्चा समेत एक परिवार के तीन लोग शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- नेपाल विमान हादसे के बाद सुर्खियों में Table-Top Runways, क्या है ये और भारत में कितने रनवे ऐसे हैं?