Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना संक्रमित हुए माइक्रोसाफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स, कहा- 'कोरोना के हल्के लक्षण महसूस हो रहे हैं'

    By Babli KumariEdited By:
    Updated: Wed, 11 May 2022 10:01 AM (IST)

    बिल गेट्स ने एक ट्वीट में कहा मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे कोरोना टीका लगाया गया और बूस्टेड किया गया और समय पर कोरोना परीक्षण और अच्छी चिकित्सा देखभाल तक मेरी पहुंच बनी हुई है।अपने कोरोना पाजिटिव होने की खबर बिल गेट ने खुद ट्वीट कर के दी।

    Hero Image
    बिल गेट्स हुए कोरोना संक्रमित , ट्वीट कर दी जानकारी

    न्यूयोर्क, पीटीआइ । माइक्रोसाफ्ट (Microsoft) के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया कि वह कोरोना जांच में पाजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट कर दी।  

    कोरोना संक्रमित पाए जाने पर बिल गेट्स ने ट्वीट कर बताया कि वह कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। पाजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने कहा जबतक वे स्वस्थ नहीं हो जाते, तब तक वह आइसोलेशन में ही रहेंगे। बिल गेट्स ने कहा, मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे वैक्सीन लग गई है और मैंने बूस्टर भी ले लिया है और बेहतर मेडिकल केयर तक मेरी पहुंच बनी हुई है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    बिल गेट्स ने यह भी साझा किया कि कोविड -19 महामारी के बाद पहली बार गेट्स फाउंडेशन एक साथ आ रहा है और वह वस्तुतः पार्टी में शामिल होगा।

    बिल गेट्स ने ट्वीट किया- 'गेट्स फाउंडेशन आज दो साल में पहली बार एक साथ आ रहा है, और मैं भाग्यशाली हूं कि मैं सभी को देखने और उनकी कड़ी मेहनत के लिए उन्हें धन्यवाद देने के लिए टीमों में हूं।' 

    आपको बता दें कि सिएटल स्थित बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन दुनिया का सबसे प्रभावशाली निजी फाउंडेशन है, जिसके पास लगभग 65 बिलियन डॉलर की स्‍थायी निधि है।
    कोरोना महामारी में गरीब देशों की मदद में रहे आगे
    बिल गेट्स कोरोना महामारी के समय लोगों के मदद के लिए मुखर रूप से आगे रहे हैं, विशेष कर गरीब देशों में सभी प्रकार की मदद बिल गेट्स द्वारा पहुंचाई जा रही है, खासकर वैक्सीन और दवाओं को सभी तक पहुंचाने के लिए बिल गेट्स काम कर रहे हैं।

    बिल गेट्स महामारी शमन उपायों के मुखर समर्थक रहे हैं, विशेष रूप से गरीब देशों के लिए टीकों और दवाओं तक पहुंच। गेट्स फाउंडेशन ने अक्टूबर में कहा था कि वह कम आय वाले देशों के लिए दवा निर्माता मर्क की एंटीवायरल COVID-19 गोली के जेनेरिक संस्करणों तक पहुंच बढ़ाने के लिए $ 120 मिलियन खर्च करेगा।