बारबाडोस 400 साल बाद बना गणतंत्र देश, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का शासन खत्म; नए राष्ट्रपति की हुई नियुक्ति

गवर्नर जनरल सैंड्रा मेसन बारबाडोस की राष्ट्रपति बनाई गई हैं। उनकी नियुक्ति क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा की गई है। मेसन ने बारबाडोस की पहली राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। बता दें कि मेसन जज भी रह चुकी हैं।