Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश की यूनुस सरकार की बड़ी कार्रवाई, अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना का पासपोर्ट किया रद

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 08 Jan 2025 07:00 AM (IST)

    यूनुस सरकार ने बयान में कहा कि पासपोर्ट विभाग ने जबरन गायब किए गए 22 लोगों के मामले में शामिल लोगों के पासपोर्ट रद किए हैं जबकि जुलाई में हुई हत्याओं में शामिल होने के कारण शेख हसीना सहित 75 लोगों के पासपोर्ट रद किये गए। शेख हसीना पिछले साल पांच अगस्त को छात्रों के नेतृत्व में हुए आंदोलन के बाद बांग्लोदश से नई दिल्ली चली गई थीं

    Hero Image
    बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने शेख हसीना का पासपोर्ट किया रद (फाइल फोटो)

     पीटीआई, ढाका। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और 96 अन्य लोगों का पासपोर्ट रद कर दिया है। यह कार्रवाई लोगों को जबरन गायब किये जाने और पिछले साल जुलाई में हुई हत्याओं में उनकी कथित संलिप्तता के कारण की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हसीना के खिलाफ वारंट जारी

    शेख हसीना पिछले साल पांच अगस्त को छात्रों के नेतृत्व में हुए आंदोलन के बाद बांग्लोदश से नई दिल्ली चली गई थीं, जिससे उनकी अवामी लीग की 16 साल लंबी सरकार गिर गई थी। बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आइसीटी) ने हसीना और कई पूर्व कैबिनेट मंत्रियों, सलाहकारों तथा सैन्य एवं असैन्य अधिकारियों के खिलाफ मानवता के खिलाफ अपराध एवं नरसंहार के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

    शेख हसीना सहित 75 लोगों के पासपोर्ट रद किए

    मुख्य सलाहकार के उप प्रेस सचिव अबुल कलाम आजाद मजूमदार ने कहा कि पासपोर्ट विभाग ने जबरन गायब किये गये 22 लोगों के मामले में शामिल लोगों के पासपोर्ट रद किये हैं जबकि जुलाई में हुई हत्याओं में शामिल होने के कारण शेख हसीना सहित 75 लोगों के पासपोर्ट रद किये गए।

    बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया इलाज के लिए लंदन गईं

    बांग्लादेश की बीमार पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया मंगलवार को इलाज के लिए देश की राजधानी से लंदन के लिए रवाना हो गईं, यह जानकारी उनके एक सलाहकार ने दी। जिया के सलाहकार जहीरुद्दीन स्वपन ने बताया कि तीन बार प्रधानमंत्री रह चुकीं और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की प्रमुख मंगलवार देर रात एयर एम्बुलेंस से हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुईं। स्वपन ने कहा उनके चिकित्सक के अनुसार, उनकी बीमारियों में लीवर सिरोसिस, हृदय रोग और किडनी की समस्याएं शामिल हैं।

    शेख हसीना के खिलाफ वारंट जारी किए गए हैं

    बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी) ने सोमवार को अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को खिलाफ दूसरा गिरफ्तारी वारंट जारी किया। ट्रिब्यूनल ने शेख हसीना के साथ पूर्व सैन्य जनरलों तथा एक पूर्व पुलिस प्रमुख सहित 11 अन्य लोगों के खिलाफ जबरन गायब किए जाने की घटनाओं में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया।

    पिछले साल अगस्त में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद अवामी लीग शासन के गिरने के बाद भारत में शरण लेने वाली हसीना के खिलाफ आईसीटी द्वारा यह दूसरा गिरफ्तारी वारंट था। न्यायाधिकरण ने अब तक उनके खिलाफ तीन मामले दर्ज किए हैं। आईसीटी के एक अधिकारी ने कहा, 'न्यायालय के अध्यक्ष न्यायाधीश मोहम्मद गोलाम मुर्तुजा मोजुमदार ने अभियोजन पक्ष की याचिका पर सुनवाई के बाद गिरफ्तारी वारंट जारी किया।'

    यह भी पढ़ें- शेख हसीना को बांग्लादेश वापस लाने की तैयारी तेज, दूसरा गिरफ्तारी वारंट जारी