Sheikh Hasina: भारत से शेख हसीना के प्रत्यर्पण की करेंगे मांग, मोहम्मद यूनुस ने कहा- मुकदमा भी चलाएंगे
बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के 100 दिन पूरे हो गए हैं। रविवार को अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश की जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल में किए कए सभी अपराधों पर शेख हसीना के खिलाफ मुकदमा चलाएंगे। हम भारत से भी उनके प्रत्यर्पण की मांग करेंगे। यूनुस ने कहा कि हसीना के शासन में लोगों पर खूब अत्याचार किया गया।

एपी/रॉयटर्स, ढाका। बांग्लादेश के अंतरिम नेता मुहम्मद यूनुस ने रविवार को कहा कि उनका प्रशासन अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत से प्रत्यर्पण की मांग करेगा। यूनुस ने कहा कि अंतरिम सरकार छात्र नेतृत्व वाले विद्रोह के दौरान सैकड़ों मौतों के लिए हसीना सहित जिम्मेदार लोगों पर मुकदमा चलाएगी। हसीना के देश से भागने के तीन दिन बाद आठ अगस्त को यूनुस ने सत्ता संभाली थी।
मानवाधिकार उल्लंघन की करेंगे जांच
मोहम्मद युनूस ने कहा कि न केवल विद्रोह में हुई मौतें, बल्कि हसीना के सत्ता में रहने के दौरान मानवाधिकारों के उल्लंघनों की जांच की जाएगी। बांग्लादेश ने हसीना और उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए रेड नोटिस जारी करने में इंटरपोल से मदद मांगी है। यूनुस ने कहा, ''हम भारत से शेख हसीना की वापसी की मांग करेंगे। मैंने पहले ही अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के मुख्य अभियोजक करीम खान के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की है।''
चुनाव कराना हमारा सबसे अहम काम: मोहम्मद यूनुस
यूनुस ने कहा कि उनकी सरकार का सबसे महत्वपूर्ण काम निर्वाचित सरकार को सत्ता सौंपने के लिए नया चुनाव कराना है। हालांकि, उन्होंने कोई समय सीमा नहीं बताई। उन्होंने कहा कि उनका प्रशासन सबसे पहले चुनाव प्रणाली सहित विभिन्न क्षेत्रों में सुधार लाएगा। उन्होंने वादा किया कि एक बार चुनाव सुधार पूरा हो जाने के बाद, नए चुनाव के लिए एक रोडमैप का अनावरण किया जाएगा।
यूनुस का दावा- 1,500 लोगों की गई जान
मोहम्मद यूनुस का कहना है कि शेख हसीना शासन में लोगों का खूब दमन किया गया। उनका दावा है कि शेख हसीना के खिलाफ इस साल प्रदर्शन में करीब 1,500 लोगों की मौत हुई है। वहीं उनके 15 साल के शासन के दौरान 3,500 लोगों को जबरन अगवा किया गया है।
मोहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार के 100 दिन पूरे होने पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि हर दिन शहीदों की सूची में नए नाम जुड़ रहे हैं। उन्होंने हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों पर मुकदमा चलाने का वादा किया। यूनुस ने पीड़ितों के लिए न्याय सुनिश्चित करने की कसम खाई है।।
यूनुस पर जल्द चुनाव कराने का दबाव
यूनुस ने कहा कि लोगों को जबरन गायब किए जाने की जांच करने वाले आयोग को अक्टूबर तक 1,600 मामलों की जानकारी मिली है। मगर कुल संख्या 3,500 से अधिक हो सकती है। हम पिछले 15 वर्षों में किए गए हसीना के सभी अपराधों पर मुकदमा चलाएंगे।
बता दें कि अभी तक मोहम्मद यूनुस की अतंरिम सरकार जल्द चुनाव कराने का खाका तैयार नहीं कर पाई है। इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) समेत अन्य सियासी दलों ने अंतरिम सरकार पर जल्द से जल्द आम चुनाव कराने की योजना बनाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।