Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bangladesh: फलस्तीन के समर्थन में बांग्लादेश के विश्वविद्यालयों में छात्रों ने किया मार्च, ढाका यूनिवर्सिटी में इजरायल विरोधी लगे नारे

    Updated: Mon, 06 May 2024 11:45 PM (IST)

    बांग्लादेश छात्र लीग के कार्यकर्ताओं ने ढाका विश्वविद्यालय के परिसर में इजरायल विरोधी नारे लगाते हुए बांग्लादेशी और फलस्तीनी का झंडा लेकर मार्च किया। वे फलस्तीन को मुक्त करो नरसंहार बंद करो लिखे बैनर लेकर चल रहे थे। छात्र समूह ने कहा कि उसने अमेरिका में विरोध प्रदर्शनों के साथ एकजुटता दिखाने और गाजा में इजरायली सैन्य कार्रवाई के खिलाफ बढ़ते गुस्से के कारण प्रदर्शनों का आयोजन किया।

    Hero Image
    अमेरिका के विश्वविद्यालयों में फलस्तीन के समर्थन में हो रहा विरोध प्रदर्शन अब बांग्लादेश पहुंच गया है।

    एपी, ढाका। अमेरिका के विश्वविद्यालयों में फलस्तीन के समर्थन में हो रहा विरोध प्रदर्शन अब बांग्लादेश पहुंच गया है। बांग्लादेश में सत्तारूढ़ पार्टी की छात्र शाखा से जुड़े छात्रों ने युद्ध समाप्त करने और स्वतंत्र फलस्तीन के निर्माण की मांग को लेकर सोमवार को देश भर के विश्वविद्यालयों में मार्च किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश छात्र लीग के कार्यकर्ताओं ने ढाका विश्वविद्यालय के परिसर में इजरायल विरोधी नारे लगाते हुए बांग्लादेशी और फलस्तीनी का झंडा लेकर मार्च किया। वे फलस्तीन को मुक्त करो, नरसंहार बंद करो लिखे बैनर लेकर चल रहे थे। छात्र समूह ने कहा कि उसने अमेरिका में विरोध प्रदर्शनों के साथ एकजुटता दिखाने और गाजा में इजरायली सैन्य कार्रवाई के खिलाफ बढ़ते गुस्से के कारण प्रदर्शनों का आयोजन किया।

    उन्होंने नरसंहार और मानवाधिकार उल्लंघनों के खिलाफ कार्रवाई का आह्वान किया।इस बीच, अमेरिका में कोलंबिया विश्वविद्यालय ने विरोध प्रदर्शन को देखते हुए 15 मई को होने वाले विश्वविद्यालय स्तर के मुख्य आयोजन को टाल दिया है।

    इसकी जगह छोटे-छोटे स्तर पर कार्यक्रम के आयोजन का फैसला लिया गया है। मैनहट्टन में आईवी लीग स्कूल के अधिकारियों ने कहा कि छात्रों से मिले फीडबैक के आधार पर हमने अपने कक्षा दिवसों और स्नातक समारोहों पर ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया है।