Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश में यूनुस सरकार की निकल गई हेकड़ी! छात्रों ने खुद की बनाई पार्टी; नाहिद इस्लाम होंगे संयोजक

    Updated: Thu, 27 Feb 2025 07:08 PM (IST)

    पिछले साल बांग्लादेश में छात्रों ने आंदोलन किया था और शेख हसीना सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंका था। इसके बाद छात्रों के समर्थन से एक अंतरिम सरकार बनी थी। लेकिन अब छात्रों ने खुद की राजनीतिक पार्टी बना ली है। नई पार्टी का नाम होगा नेशनल सिटिजन पार्टी। इसके संयोजक छात्र नेता और यूनुस सरकार में सलाहकार रहे नाहिद इस्लाम होंगे।

    Hero Image
    मोहम्मद यूनुस और नाहिद इस्लाम (दाएं से बाएं)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश में छात्रों के एक समूह ने एक नई राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा की है। इन छात्रों के आंदोलन ने पिछले साल अगस्त में शेख हसीना सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया था। नए गणतांत्रिक छात्र संसद या डेमोक्रेटिक स्टूडेंट काउंसिल में शक्तिशाली स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन (एसएडी) समूह के प्रमुख आयोजक शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेशी अखबार डेली स्टार के मुताबिक, नई पार्टी का नाम 'जतिया नागरिक पार्टी' (National Citizen's Party) रखा गया है और इसे शुक्रवार को लॉन्च किया जाएगा। मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार में सलाहकार रह चुके नाहिद इस्लाम को पार्टी का संयोजक और अख्तर हुसैन को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है।

    इन लोगों को भी मिलेगी पार्टी में जगह

    इसके अतिरिक्त, हसनत अब्दुल्ला को मुख्य आयोजक (दक्षिण) के रूप में नामित किया गया है, जबकि सरजिस आलम को उत्तरी क्षेत्र का मुख्य आयोजक और नसीरुद्दीन पटवारी को मुख्य समन्वयक के रूप में नामित किया गया है। ये निर्णय नागरिक समिति और भेदभाव विरोधी छात्रों की संयुक्त बैठक के दौरान लिए गए, जो आज दोपहर राजधानी के बांग्लामोटर स्थित नागरिक समिति के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित की गई।

    नाहिद ने पार्टी को लेकर क्या कहा?

    नाहिद इस्लाम यूनुस सरकार की कैबिनेट में सूचना सलाहकार के पद थे लेकिन बुधवार को उन्होंने नाटकीय ढंग से इस्तीफा दे दिया। नाहिद इस्लाम ने इस्तीफे के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''देश के मौजूदा हालात को देखते हुए एक नई पार्टी का उदय जरूरी हो गया है. मैंने जन विद्रोह को मजबूत करने के लिए सड़कों पर बने रहने का फैसला किया है. इसलिए कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया.''

    नाहिद इस्लाम ने पिछले साल जुलाई में पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना की अवामी लीग सरकार के खिलाफ़ 'भेदभाव विरोधी' छात्र आंदोलन का नेतृत्व किया था।

    यह भी पढ़ें: तो क्या यूनुस को भी छोड़नी पड़ेगी सत्ता? विद्रोही छात्रों का गुट बनाएगा सियासी दल; इसके पीछे की वजह भी बताई