Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहम्मद यूनुस का 'मैंगो डिप्लोमेसी', PM मोदी को भिजवाए ये खास आम

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 02:04 AM (IST)

    बांग्लादेश की अंतरिम सरकार जिसका नेतृत्व मुहम्मद यूनुस कर रहे हैं भारत के साथ दोस्ताना संबंध बनाए रखने की कोशिश कर रही है। इसी प्रयास में यूनुस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार के रूप में आम भेजे हैं। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री को भी 300 किलोग्राम हरिभंगा आम भेजे गए हैं। 1000 किलोग्राम आमों की खेप दिल्ली पहुंचेगी जो प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ साझा की जाएगी।

    Hero Image
    मुहम्मद यूनुस की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आम गिफ्ट के तौर पर भेजी गई है।(फोटो सोर्स: पीटीआई)

     डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के रिश्ते भारत के साथ अभी तक ज्यादा मधुर नहीं रहे हैं। शेख हसीना सरकार के पतन के बाद मुहम्मद यूनुस की लीडरशिप में चल रही वहां की अंतरिम सरकार का रवैय्या भारत को पसंद नहीं आ रहा। बांग्लादेश ने खुलकर पाकिस्तान और चीन का समर्थन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार की कोशिश है कि वो भारत के साथ भी दोस्ताना संबंध बनाकर रखे। इसी कड़ी में मुहम्मद यूनुस की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आम गिफ्ट के तौर पर भेजी गई है।

    यूनुस ने त्रिपुरा के सीएम को भी भेजे आम

    हरिभंगा की 1,000 किलोग्राम की खेप सोमवार को नई दिल्ली पहुंचेगी। यह आम कुछ दिनों में भारतीय प्रधानमंत्री कार्यालय के गणमान्य व्यक्तियों, राजनयिकों और बाकी अधिकारियों के साथ भी साझा किए जाएंगे।

    यूनुस ने गुरुवार को भारत के त्रिपुरा राज्य के मुख्यमंत्री और बाकी गणमान्य व्यक्तियों को उपहार के रूप में 300 किलोग्राम लोकप्रिय हरिभंगा आम भेजे। यह आम गुरुवार शाम करीब 5:15 बजे अखौरा लैंड पोर्ट के जरिये से 60 डिब्बों में पैक करके भेजे गए।

    बता दें कि हर साल ही बांग्लादेश की ओर से भारत को आम भेजे जाते हैं। आम भेजने की प्रथा पिछली सरकारों के समय से चली आ रही है, लेकिन इस बार बांग्लादेश की ओर से गिफ्ट आना बेहद खास है।

    यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में वहशीपन की हदें पार! पहले हिंदू व्यापारी को उतारा मौत के घाट, फिर हमलावरों ने लाश पर किया डांस; 7 गिरफ्तार

    comedy show banner
    comedy show banner