Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    China BRI News: बांग्‍लादेश ने चीन की BRI परियोजना पर उठाई उंगली, कहा- मंदी के लिए चीनी योजना जिम्‍मेदार

    By Ramesh MishraEdited By:
    Updated: Sat, 13 Aug 2022 08:58 PM (IST)

    चीन के बेल्‍ड एंड रोड परियोजना (बीआरआई) सुर्खियों में है। बांग्‍लादेश के वित्‍त मंत्री मुस्‍तफा कमाल ने बीआरआई पर चेतावनी दी है। उनके इस बयान के बाद चीन अब बचाव की मुद्रा में आ गया है और कहा कि बीआरआई से फायदे हुए हैं।

    Hero Image
    China BRI News: बांग्‍लादेश ने चीन BRI परियोजना पर उठाई ऊंगली। एजेंसी।

    बीजिंग/ढाका एजेंसी। चीन के बेल्‍ड एंड रोड परियोजना (बीआरआई) सुर्खियों में है। बांग्‍लादेश के वित्‍त मंत्री मुस्‍तफा कमाल ने बीआरआई पर चेतावनी दी है। उनके इस बयान के बाद चीन अब बचाव की मुद्रा में आ गया है और कहा कि बीआरआई से फायदे हुए हैं। चीन का दावा है कि बीआरआई के तहत दिए जाने वाले लोन सस्‍ती दरों पर दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुस्‍तफा कमाल ने चीन के कर्ज का जाल पर चेतावनी देने के बाद ड्रैगन अब डिफेंसिव मोड में आ गया है। चीन ने कहा कि उसकी बीआरआई परियोजना से कई फायदे हुए हैं। चीन का यह भी दावा किया कि बीआरआई के तहत दिए जाने वाले लोन पश्चिमी देशों की तुलना में सस्‍ती दरों पर दिए गए हैं। इससे पहले चीन को हैरान करते हुए बांग्‍लादेश के वित्‍त मंत्री ने विकासशील देशों को चेतावनी देते हुए कहा था कि दुनिया में जो हालात चल रहे हैं, उसको देखकर लगता है कि हर कोई बीआरआई को स्‍वीकार करने से पहले दो बार सोचेगा। 

    बांग्‍लादेशी वित्‍त मंत्री ने कहा कि दुनियाभर में बीआरआई की वजह से महंगाई बढ़ रही है। इसके चलते विकास दर धीमी हो रही है। इससे कर्ज लेने वाले उभरते हुए बाजारों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। उन्‍होंने कहा कि चीन को अपने लोन की समीक्षा को सख्‍ती से करना चाहिए। उन्‍होंने बिना किसी देश का नाम लिए बगैर कहा कि कर्ज देने के खराब फैसले की वजह से कई देशों को कर्ज संकट से गुजरना पड़ रहा है। श्रीलंका वित्‍त मंत्री का इशारा श्रीलंका की ओर था जहां चीनी की ओर से फंड किए गए आधारभूत ढांचे से जुड़े प्राेजेक्‍ट राजस्‍व हासिल करने में फेल हुए हैं।

    उन्‍होंने कहा कि श्रीलंका के बाद हम यह महसूस करते हैं कि चीनी प्राधिकरण इस खास पहलू पर ध्‍यान नहीं दे रहे हैं जो बहुत बहुत जरूरी है। बांग्‍लादेश के वित्‍त मंत्री ने कहा कि हर कोई चीन पर आरोप लगा रहा है लेकिन चीन इससे असहमत नहीं हो सकता है। यह उनकी जिम्‍मेदारी है। उन्‍होंने कहा कि चीन परियोजनाओं को समर्थन देने का फैसला करते समय सख्‍त नहीं है। उसे किसी को कर्ज देने से पहले एक व्‍यापक अध्‍ययन करने  की जरूरत है।