Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bangladesh Protest: बांग्लादेश में नहीं थम रहा हिंदुओं पर कट्टरपंथियों का हमला, भारत भागने के फिराक में सैकड़ों हिंदू

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Thu, 08 Aug 2024 11:38 PM (IST)

    बांग्लादेश में जारी हिंसा के दौरान देश में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। हिंसा के सैकड़ों पीड़ित बांग्लादेशी हिंदू भागकर भारत जाने की नाकाम कोशिशें कर रहे हैं। बांग्लादेश हिंदू बुद्धिस्ट क्रिस्चियन यूनिटी काउंसिल का कहना है कि बांग्लादेश के कुल 64 जिलों में से 45 में पिछले कुछ दिनों में हिंदुओं के घरों दुकानों या मंदिरों को निशाना बनाया गया है।

    Hero Image
    बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन करते हुए लोग। फाइल फोटो।

    रायटर, ढाका। बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) की सत्ता उखाड़ फेंके जाने के बाद सैकड़ों बांग्लादेशी हिंदू भागकर भारत जाने की नाकाम कोशिशें कर रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के लोगों को अपने घरों और कारोबारों को लुटते और आगे के हवाले होते देखा गया। जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर वह भारत से लगी सीमा पर ही जमा हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदुओं के घरों को बनाया जा रहा निशाना

    बांग्लादेश हिंदू बुद्धिस्ट क्रिस्चियन यूनिटी काउंसिल का कहना है कि बांग्लादेश के कुल 64 जिलों में से 45 में पिछले कुछ दिनों में हिंदुओं के घरों, दुकानों या मंदिरों को निशाना बनाया गया है। एक स्कूल टीचर समेत कई लोगों की हत्या हुई और 45 अन्य घायल हैं। 17 करोड़ के मुस्लिम बहुल आबादी वाले बांग्लादेश में हिंदू केवल आठ प्रतिशत ही हैं। अल्पसंख्यक हिंदू सेक्युलर मानी जाने वाली शेख हसीना की आवामी लीग पार्टी का ही हमेशा से समर्थन करते आए हैं।

    भारत सरकार से लगा रहे ये गुहार

    हसीना ने इस बार और पहले भी तख्तापलट की सूरत में भारत आकर ही अपनी जान बचाई है। जब से बांग्लादेश में हिंसा बढ़ी है, भारतीय सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, लेकिन बांग्लादेश की सीमा के पास रहने वाले हिंदू सीमा की ओर भागकर भारत सरकार से आश्रय देने की गुहार लगा रहे हैं।  बांग्लादेश में सेना की शह पर जारी कट्टरपंथियों के उत्पात से हिंदू बेहद घबराए हुए हैं।

    भारत भागने के फिराक में 700-800 बांग्लादेशी हिंदू

    बांग्लादेश के उत्तर-पश्चिमी जिले ठाकुरगांव में में स्थानीय सरकारी अधिकारी मुहम्मद रकीबुल हसन ने बताया कि बुधवार की शाम को कुछ घरों को लूटे जाने के बाद करीब 700-800 हिंदू भारत भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जब हमने उनकी रक्षा का जिम्मा उठाया तो वह वापस अपने घरों की ओर लौट गए। सीमा सुरक्षा बल क्षेत्र में गश्त कर रहा है। हिंसा के बाद अब सब ठीक है।

    इसी तरह गुरुवार तड़के करीब 300 बांग्लादेशी भारत के जलपाईगुड़ी जिले के पास एकत्र हो गए लेकिन फिर वहां से तितर-बितर कर दिए गए। ढाका से एक घंटे की दूरी पर एक हिंदू सुनार ने उनसे दो युवाओं ने संरक्षण के नाम पर दस लाख बांग्लादेशी टका की मांग की है। 

    यह भी पढ़ेंः

    बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद अंतरिम सरकार का गठन, नोबेल विजेता मुहम्मद यूनुस ने प्रमुख के रूप में ली शपथ

    'हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें मुहम्मद यूनुस', पीएम मोदी ने बांग्लादेश की नई सरकार को दिया साफ संदेश