बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने कहा- रोहिंग्या संकट नहीं सुलझा तो अस्थिर हो सकता है क्षेत्र
बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद ने कहा कि म्यांमार से पलायन को मजबूर हुए 11 लाख रोहिंग्या शरणार्थी अब भी बांग्लादेश में रह रहे हैं। ...और पढ़ें

ढाका, एएनआइ। बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद ने रोहिंग्या संकट को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस मसले को अगर नहीं सुलझाया गया तो इससे पूरा क्षेत्र अस्थिर हो सकता है। बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में आयोजित एक सम्मेलन में शनिवार को यह बात कही।
एशियाई देशों में आपसी विश्वास और परस्पर संपर्क विकसित करने के उपाय विषय पर आयोजित इस सम्मेलन में हामिद ने कहा, 'म्यांमार से पलायन को मजबूर हुए 11 लाख रोहिंग्या शरणार्थी अब भी बांग्लादेश में रह रहे हैं। नस्ली संघर्ष, शरणार्थियों की समस्या, नशीले पदार्थो की तस्करी, आर्थिक दिक्कतें और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दे एशियाई सुरक्षा को कमजोर कर रहे हैं।'
बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने सम्मेलन के दौरान अन्य देशों से रोहिंग्या मुसलमानों को म्यांमार के रखाइन प्रांत वापस भेजने में सहयोग की अपील भी की है।
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।