यूनुस की बढ़ रहीं मुश्किलें! BNP, जमात-ए-इस्लामी और NCP के बीच पक रही खिचड़ी, इस बात का बना रहे प्रेशर
बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया मुहम्मद यूनुस की मुश्किलें बढ़ रही हैं क्योंकि देश की शीर्ष तीन राजनीतिक पार्टियों ने उनसे चुनाव रोडमैप की मांग की है। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी जमात-ए-इस्लामी और नेशनल सिटिजन पार्टी ने यूनुस के साथ बैठक में दिसंबर और जून के बीच चुनाव कराने की मांग की।

आईएएनएस, ढाका। बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया मुहम्मद यूनुस की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सेना से टकराव के बीच बांग्लादेश के राजनीतिक परिदृश्य में नाटकीय बदलाव देखने को मिल रहे हैं। देश की शीर्ष तीन राजनीतिक पार्टियों ने अंतरिम सरकार से एक निश्चित चुनाव रोडमैप की मांग की है।
हालांकि, सूत्रों ने संकेत दिया कि यूनुस ने चर्चा के दौरान पार्टी की मांगों पर कोई विशेष प्रतिक्रिया नहीं दी।बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी), जमात-ए-इस्लामी और नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) ने शनिवार को यूनुस के साथ उनके आधिकारिक आवास पर बैठक के दौरान दिसंबर और जून के बीच चुनाव कराने की मांग दोहराई।
खलीलुर रहमान को हटाने की भी मांग दोहराई
सूत्रों के अनुसार, बढ़ते राजनीतिक तनाव को कम करने के प्रयास के तहत बीएनपी ने सलाहकार परिषद के तीन सदस्यों, छात्र प्रतिनिधि आसिफ महमूद और महफूज आलम के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार खलीलुर रहमान को हटाने की भी मांग दोहराई। बैठक के बाद बीएनपी प्रतिनिधिमंडल के नेता खांडकर मुशर्रफ हुसैन ने कहा कि हमें बैठक के एजेंडे के बारे में पहले से जानकारी नहीं दी गई थी।
हालांकि, हमने मुख्य सलाहकार को मौजूदा स्थिति पर एक लिखित बयान सौंपा है। निष्पक्ष चुनावों के लिए तीन सलाहकारों के इस्तीफे की मांग की गई है। हमने अवामी लीग के नेताओं को न्याय के कटघरे में लाने की भी मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।