Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेख हसीना ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा, घर में घुसे प्रदर्शनकारी; हेलीकॉप्टर से आ रही हैं भारत

    By Agency Edited By: Abhinav Atrey
    Updated: Mon, 05 Aug 2024 04:01 PM (IST)

    बांग्लादेश में पिछले काफी समय से जारी जानलेवा हिंसा के बीच शेख हसीना ने सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। बांग्लादेश के सेना प्रमुख वकर-उज-जमान ने हसीना के इस्तीफे की खबर की पुष्टी की है। सेना प्रमुख ने ढाका में एक प्रेस कॉफ्रेंस करके कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। जल्द ही देश को चलाने के लिए अंतरिम सरकार का गठन होगा।

    Hero Image
    शेख हसीना अपनी बहन के साथ में प्रधानमंत्री निवास छोड़ा। (फोटो, एपी)

    रॉयटर्स, ढाका। बांग्लादेश में पिछले महीने से जारी जानलेवा हिंसा के बीच शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। बांग्लादेश के सेना प्रमुख वकर-उज-जमान ने पुष्टी करते हुए कहा कि शेख हसीना ने सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ हसीना ने ढाका छोड़ दिया है और किसी सुरक्षित स्थान पर चली गई हैं। इस बीच समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया है कि शेख हसीना एक सैन्य हेलीकॉप्टर से भारत के लिए रवाना हो गई हैं।

    बहन के साथ प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास छोड़ा

    शेख हसीना अपनी बहन के साथ में प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास 'गणभवन' छोड़कर सुरक्षित जगह पर चली गई हैं। बता दें कि बांग्लादेश में सरकारी नौकरी में आरक्षण खत्म करने को लेकर हिंसक प्रदर्शन चल रहे हैं। प्रदर्शनकारी लगातार प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। आखिरकार हसीना ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

    भीड़ ने कर्फ्यू तोड़ा

    हजारों प्रदर्शनकारियों ने देश में लगे कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए ढाका की सड़कों पर मार्च किया और बाद में प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर हमला बोल दिया।

    राजधानी ढाका में बख्तरबंद गाड़ियों के साथ सैनिकों और पुलिस ने शेख हसीना के कार्यालय तक जाने वाले मार्गों पर कांटेदार तार लगाकर रोक लगाई गई थी, लेकिन भीड़ सड़कों पर उतर आई और अवरोधकों को तोड़ दिया।

    अंतरिम सरकार का गठन होगा- सेना प्रमुख

    शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश के सेना प्रमुख वकर-उज-जमान ने ढाका में प्रेस कॉफ्रेंस की। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। जल्द ही देश को चलाने के लिए अंतरिम सरकार का गठन होगा।"

    देश में कर्फ्यू या किसी आपातकाल की जरूरत नहीं

    सेना प्रमुख वकर-उज-जमान ने कहा कि देश में कर्फ्यू या किसी आपातकाल की जरूरत नहीं, आज रात तक आए संकट का समाधान निकाल लिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि सेना के साथ चर्चा में मुख्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। छात्रों से अनुरोध है कि वे शांत रहें और घर वापस जाएं।

    बांग्लादेश में लगा अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू

    प्रदर्शनकारियों और सत्तारूढ़ पार्टी के समर्थकों के बीच भड़की हिंसा में अब तक 14 पुलिसकर्मियों समेत करीब 300 लोगों की जान चली गई है। हिंसा में हजारों लोग घायल हुए हैं। बांग्लादेश में हालात इतने खराब हो चुके हैं कि पूरे देश में अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया।

    ये भी पढ़ें: 300 मौतें... हजारों घायल और देश में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू; आखिर हिंसा की आग में क्यों धधक रहा बांग्लादेश?