बांग्लादेश ने शेख हसीना और परिवार के एनआईडी किए लॉक, इंटरपोल से रेड नोटिस का अनुरोध
बांग्लादेश चुनाव आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके परिवार के नौ सदस्यों के राष्ट्रीय पहचान पत्र को लॉक कर दिया है। यह कार्रवाई चुनाव आयोग क ...और पढ़ें

आईएएनएस, ढाका। बांग्लादेश के चुनाव आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके परिवार के नौ सदस्यों के राष्ट्रीय पहचान पत्र (एनआईडी) को ''लॉक'' कर दिया है। चुनाव आयोग के अंतर्गत राष्ट्रीय पहचान पंजीकरण विंग ने आंतरिक निर्देश के बाद कार्रवाई की है।
गलत सूचना या जांच की स्थिति में होता है 'लॉक'
सामान्यत: अगर कोई व्यक्ति गलत सूचना के साथ मतदाता के रूप में पंजीकरण कराता है या एनआईडी धारक के खिलाफ कोई जांच चल रही होती है तो इसे ''लॉक'' कर दिया जाता है। इसे तब तक ''लॉक'' रखा जाता है जब तक कि पूरी न हो जाए।
महानिदेशक के निर्देश पर की गई कार्रवाई
चुनाव आयोग के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि कार्ड ''लॉक'' करने का निर्णय राष्ट्रीय पहचान पंजीकरण विंग के महानिदेशक एएसएम हुमायूं कबीर के मौखिक निर्देश के आधार पर लिया गया था। ''लॉक'' होने के बाद एनआईडी का उपयोग नहीं किया जा सकता।
अतिविशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए भी होता है 'लॉक'
अधिकांश समय एनआईडी को अतिविशिष्ट व्यक्तियों के अनुरोध पर ''लॉक'' किया जाता है, ताकि कोई इसका दुरुपयोग न कर सके। इस बीच, बांग्लादेश ने पूर्व प्रधानमंत्री हसीना और 11 अन्य के खिलाफ इंटरपोल से रेड नोटिस जारी करने का अनुरोध किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।