Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ढाका की झील में तैरता मिला महिला पत्रकार का शव, शेख हसीना के बेटे ने बताया अभिव्यक्ति की आजादी पर क्रूर हमला

    By Agency Edited By: Sachin Pandey
    Updated: Wed, 28 Aug 2024 03:51 PM (IST)

    Bangladesh बांग्लादेश में एक महिला टीवी पत्रकार का शव राजधानी ढाका की हातिरझील में तैरता हुआ मिला। मृतक पत्रकार बांग्लादेश के एक टीवी चैनल की न्यूजरूम संपादक थीं। उनकी मृत्यु को लेकर देश की मौजूदा अंतरिम सरकार पर सवाल उठाते हुए अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर एक और क्रूर हमला करार दिया है।

    Hero Image
    सजीब वाजेद ने पत्रकार की मौत को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर क्रूर हमला करार दिया है। (Photo- ANI/ Internet Media)

    एएनआई, ढाका। बांग्लादेश की एक टीवी पत्रकार का शव बुधवार को ढाका की हातिरझील से बरामद किया गया। समाचार एजेंसी एएनआई ने स्थानीय मीडिया के हवाले से इसकी जानकारी दी। एजेंसी के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद ने पत्रकार की मौत को देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर एक और क्रूर हमला करार दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एएनआई ने ढाका ट्रिब्यून के हवाले से बताया कि मृतक पत्रकार के शव की पहचान 32 वर्षीय सारा रहनुमा के रूप में की गई है, जो मीडिया हाउस गाजी टीवी में न्यूजरूम संपादक थी। उनका शव हातिरझील झील पर तैरता हुआ पाया गया।

    'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर क्रूर हमला'

    एक्स पर किए गए एक पोस्ट में सजीब वाजेद जॉय ने लिखा, 'रहमुना सारा गाजी टीवी न्यूज रूम की संपादक मृत पाई गईं। उनका शव ढाका शहर के हातिरझील से बरामद किया गया। यह बांग्लादेश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर एक और क्रूर हमला है। गाजी टीवी एक धर्मनिरपेक्ष है। समाचार चैनल का स्वामित्व गोलम दस्तगीर गाजी के पास है, जिसे हाल ही में गिरफ्तार किया गया था।'

    ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट में पत्रकार को अस्पताल लाने वाले एक व्यक्ति का हवाला देते हुए कहा गया है, 'मैंने महिला को हातिरझील झील में तैरते हुए देखा। बाद में उसे डीएमसीएच लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।' बांग्लादेश समाचार आउटलेट ने कहा कि अपनी मृत्यु से पहले रहनुमा ने मंगलवार रात को अपने फेसबुक पर फहीम फैसल को टैग करते हुए एक स्टेटस पोस्ट किया था।

    आखिरी पोस्ट में भगवान से की प्रार्थना 

    रिपोर्ट के अनुसार रहनुमा ने पोस्ट में लिखा, 'आप जैसा दोस्त पाकर अच्छा लगा। भगवान आपको हमेशा आशीर्वाद दें। आशा है, आप जल्द ही अपने सभी सपने पूरे करेंगे। मुझे पता है कि हमने एक साथ बहुत सारी योजनाएं बनाई थीं। क्षमा करें, हम अपनी योजनाओं को पूरा नहीं कर सके। आपके जीवन के हर पहलू में भगवान आपको आशीर्वाद दें।'

    द ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) पुलिस चौकी के प्रभारी इंस्पेक्टर बच्चू मिया ने घटना की पुष्टि की। रिपोर्ट के अनुसार, इंस्पेक्टर बच्चू मिया ने कहा कि शव को डीएमसीएच के मुर्दाघर में रखा गया है और घटना की सूचना हातिरझील थाने को दे दी गयी है।