पाकिस्तान के साथ संबंध सुधारना चाहता है बांग्लादेश, यूनुस बोले- 1971 की शिकायतें दूर करते हैं
बांग्लादेश के अंतरिम राष्ट्र प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने अपने इजिप्ट में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुकालात की। इस मुलाकात में उन्होंने 1971 के मसले को हल करने पर जोर दिया। यूनुस ने कहा कि यह मुद्दा कई बार उठता है इसलिए इसे हल कर लेना चाहिए। बांग्लादेश में छात्र आंदोलन के बाद मोहम्मद यूनुस देश की कमान संभाल रहे हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश की अंतिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने कहा कि वह पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों को और मजबूत करना चाहते हैं। यूनुस का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब भारत के साथ बांग्लादेश के संबंध कुछ बेहतर स्थिति में नहीं हैं।
आपको बता दें कि पाकिस्तान और बांग्लादेश पहले एक ही मुल्क थे। लेकिन 1971 के भीषण युद्ध के बाद बांग्लादेश नया राष्ट्र बना। बांग्लादेश के निर्माण में भारत का ही योगदान था। यही वजह है कि तब से ही बांग्लादेश और भारत के रिश्ते काफी प्रगाढ़ थे।
स्टूडेंट प्रोटेस्ट के बाद बिगड़े संबंध
लेकिन ढाका में शेख हसीना के खिलाफ हुए स्टूडेंट प्रोटेस्ट के बाद बांग्लादेश और भारत के संबंधों में दरार आ गई। शेख हसीना को भारत का समर्थक माना जाता था, लेकिन अब वह यहां निर्वासन में रह रही हैं।
इजिप्ट में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात के दौरान यूनुस ने कहा कि वह 1971 में हुए खूनी संघर्ष से जुड़ी शिकायतों को हल करना चाहते हैं। यूनुस ने शरीफ से कहा, 'यह मुद्दा बार-बार उठता है। चलिए इन्हें सुलझाकर आगे बढ़ते हैं।'
शरीफ से की कई मुद्दों पर चर्चा
शहबाज शरीफ ने इस मुलाकात के बाद कहा कि यूनुस के साथ उन्होंने गर्मजोशी से चर्चा की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- 'हमनें द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर गहनता से चर्चा की।'
यूनुस के कार्यालय से बयान जारी कर इस संबंध में कहा गया कि 'दोनों देशों ने अपने संबंधों को मजबूत करने के लिए व्यापार, कॉमर्स, खेल और सांस्कृतिक पक्षों के आदान-प्रदान के साथ आगे बढ़ने का निर्णय लिया है।'
नवंबर में कई दशकों के बाद पाकिस्तान के मालवाहक जहाज ने चटगांव बंदरगाह पर अपने सामान उतारे।
सार्क देशों पर भी बोले यूनुस
यूनुस ने यह भी कहा कि वह सार्क देशों के संगठन को फिर से जिंदा करना चाहते हैं। दरअसल भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में आए तनाव के बाद सार्क लगभग खत्म सा हो गया। यूनुस ने शरीफ ये कहा कि यह प्राथमिकता होनी चाहिए। मैं सार्क का एक समिट चाहता हैं, भले ही यह केवल फोटो सेशन हो।
दोनों राष्ट्र प्रमुख आर्थिक सहयोग के लिए बने डी-8 देशों के कायरो समिट में हिस्सा लेने के लिए गए थे। डी-8 मुस्लिम देशों का एक संगठन है, जिसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश, मिस्त्र, इंडोनेशिया, ईरान, मलेशिया आदि शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।