Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bangladesh Crisis: 'देश अब आपके हाथों में', पेरिस से बांग्लादेश लौटते ही मोहम्मद यूनुस ने छात्रों से की खास अपील

    By Agency Edited By: Abhinav Atrey
    Updated: Thu, 08 Aug 2024 04:14 PM (IST)

    Bangladesh Interim Government मोहम्मद यूनुस ने नागरिकों से विरोध-प्रदर्शन के दौरान पैदा हुई अराजकता से देश को बचाने को कहा। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश एक बहुत खूबसूरत देश हो सकता है और हम इसे ऐसा बना सकते हैं। उन्होंने अबू सईद को भी श्रद्धांजलि दी जो भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के दौरान पुलिस गोलीबारी में मारे गए शुरुआती लोगों में से एक थे।

    Hero Image
    छात्रों ने शेख हसीना के खिलाफ आंदोलन को सफल बनाया- मोहम्मद यूनुस (फाइल फोटो)

    पीटीआई, ढाका। शेख हसीना के अपदस्थ होने के बाद अंतरिम सरकार के प्रमुख के तौर पर शपथ ग्रहण करने के लिए पेरिस से बांग्लादेश लौटे नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस ने गुरुवार को कहा कि सरकार लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटे-छोटे लोन के मामले में अपने शानदार कार्यों के लिए 2006 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किए जाने वाले 84 वर्षीय यूनुस को मंगलवार को राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन द्वारा संसद भंग किए जाने के बाद अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया था। इससे पहले व्यापक विरोध-प्रदर्शनों के बीच शेख हसीना प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर चली गई थीं।

    सेना प्रमुख जनरल वकार ने यूनुस का स्वागत किया

    ओलंपिक खेलों के लिए पेरिस गए यूनुस दुबई से होते हुए स्वदेश लौटे हैं। यूनुस को लेकर अमीरात की उड़ान ईके-582 स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:10 बजे हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी। सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमां, वरिष्ठ अधिकारियों, छात्र नेताओं और सिविल सोसाइटी के सदस्यों ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।

    यूनुस ने युवाओं के प्रति आभार जताया

    हवाई अड्डे पर संवाददाता सम्मेलन में यूनुस ने उन युवाओं के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने हसीना के खिलाफ आंदोलन को सफल बनाया। उन्होंने कहा, "हमें दूसरी बार आजादी मिली है। हमें इस आजादी की रक्षा करनी है।"

    देश अब आपके हाथों में- यूनुस

    यूनुस ने कहा, "देश अब आपके हाथों में है। अब आपको अपनी आकांक्षाओं के अनुसार इसका पुनर्निर्माण करना है। आपको देश के निर्माण के लिए अपनी रचनात्मकता का उपयोग करना होगा। आपने देश के लिए आजादी हासिल की है।" उन्होंने कहा कि हम जो सरकार बनाएंगे वह नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।”

    यूनुस ने नागरिकों से विरोध-प्रदर्शन के दौरान पैदा हुई अराजकता से देश को बचाने को कहा। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश एक बहुत खूबसूरत देश हो सकता है और हम इसे ऐसा बना सकते हैं। उन्होंने अबू सईद को भी श्रद्धांजलि दी, जो भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के दौरान पुलिस गोलीबारी में मारे गए शुरुआती लोगों में से एक थे।

    अंतरिम सरकार देश की कमान संभालेगी

    यूनुस सीधे प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास बंगभवन जाएंगे। बांग्लादेश में निर्वाचित सरकार बनने तक अंतरिम सरकार देश की कमान संभालेगी। राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन अंतरिम सरकार को शपथ दिलाएंगे। बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमां ने कल कहा था कि अंतरिम सरकार का शपथ ग्रहण समारोह संभवतः शाम को आयोजित किया जाएगा, जिसमें लगभग 400 गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।

    ये भी पढ़ें: Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में नहीं थम रही हिंसा, सरकार गिरने के बाद 232 लोगों की मौत; जेल से 209 कैदी भी हुए फरार