बांग्लादेश सरकार में सबकुछ ठीक है? यूनुस के साथ मतभेद पर विदेश सचिव जशिम की छुट्टी
बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसका एक नया मामला सामने आया है। अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार यूनुस के साथ मतभेद को लेकर विदेश सचिव जशिम उद्दीन की छुट्टी कर दी गई है।उनको गत सितंबर में विदेश सचिव नियुक्त किया गया था। इस कदम को आंतरिक असंतोष के तौर पर देखा जा रहा है।
आईएएनएस, ढाका। बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसका एक नया मामला सामने आया है। अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार यूनुस के साथ मतभेद को लेकर विदेश सचिव जशिम उद्दीन की छुट्टी कर दी गई है।
गत सितंबर में विदेश सचिव नियुक्त किया गया
उनको गत सितंबर में विदेश सचिव नियुक्त किया गया था। सरकार की तरफ से उनकी बर्खास्तगी पर कोई बयान नहीं आया है, लेकिन इस कदम को आंतरिक असंतोष के तौर पर देखा जा रहा है।
जशिम कई बड़ी मीटिंग में उपस्थित नहीं रहे
स्थानीय मीडिया के अनुसार, पिछले 12 दिनों में जशिम किसी भी अंतर-मंत्रालयी बैठकों में उपस्थित नहीं रहे। सूत्रों ने पुष्टि की है कि विदेश नीति और रोहिंग्या संकट समेत कई मुद्दों पर मतभेद रहे, जो जशिम की विदाई के कारण बने।
उन्होंने यूनुस और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार खलीलुर रहमान द्वारा प्रस्तावित मानवीय गलियारा और रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए सुरक्षित क्षेत्र बनाने के प्रस्तावों का विरोध किया था।
बांग्लादेश में चुनाव कराने की मांग
इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के 41 सांसदों ने यूनुस को एक पत्र लिखकर बांग्लादेश में तत्काल चुनाव कराने को लेकर स्पष्ट रूपरेखा की घोषणा करने का आग्रह किया है। गत अगस्त में अंतरिम सरकार के गठन के बाद अभी तक देश में चुनाव कराने को लेकर कोई समय सीमा तय नहीं की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।