Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bangladesh Unrest: बांग्लादेश के पूर्व सूचना प्रसारण मंत्री जुनैद अहमद पलक ढाका एयरपोर्ट से गिरफ्तार

    Bangladesh violence बांग्लादेश के पूर्व दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जुनैद अहमद पलक (Junaid Ahmed Palak) को मंगलवार को हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार वह भारत के नई दिल्ली भागने की कोशिश कर रहा थे। हवाई अड्डे पर एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें कुछ कर्मचारियों ने अपने हिरासत में लिया था।

    By Jagran News Edited By: Babli Kumari Updated: Tue, 06 Aug 2024 05:37 PM (IST)
    Hero Image
    बांग्लादेश के पूर्व आईटी मंत्री जुनैद अहमद पलक (फोटो- dhakatribune.com)

    ऑनलाइन डेस्क, ढाका। बांग्लादेश के पूर्व आईटी मंत्री जुनैद अहमद पलक को ढाका हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार वह भारत भागने की कोशिश कर रहे थे। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, वह भारत के नई दिल्ली भागने की कोशिश कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश भर में विरोध प्रदर्शनों के कारण शेख हसीना ने सोमवार दोपहर को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और फिर देश छोड़कर भाग गईं। सेना प्रमुख जनरल वकर-उज़-ज़मान ने बाद में दिन में राष्ट्र को संबोधित करते हुए घोषणा की कि जल्द ही एक अंतरिम सरकार बनाई जाएगी। तब से, कई मंत्रियों और वरिष्ठ अवामी लीग नेताओं के भागने की खबरें सामने आई हैं।

    यह भी पढ़ें- Muhammad Yunus: 84 साल का वो शख्स जो बन सकता है बांग्लादेश का अगला प्रधानमंत्री, 'गरीबों का बैंकर' नाम से मशहूर