Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश में चुनाव आयोग ने आगामी चुनाव को लेकर सिविल सोसायटी सदस्यों से की बात, होगा लाइव प्रसारण

    Updated: Mon, 29 Sep 2025 03:30 AM (IST)

    बांग्लादेश में आगामी फरवरी में होने वाले आम चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने विभिन्न हितधारकों के साथ बातचीत शुरू की है। मुख्य चुनाव आयुक्त एएमएम नासिर उद्दीन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सिविल सोसायटी के सदस्य शामिल थे। चुनाव आयोग शिक्षाविदों और प्रोफेसरों से भी चर्चा करेगा जिसका सीधा प्रसारण किया जाएगा।

    Hero Image
    बांग्लादेश में होने वाले चुनाव के लिए ईसी ने शुरू की बातचीत। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश में अगले साल फरवरी में होने वाले अगले आम चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने रविवार को विभिन्न हितधारकों के साथ बातचीत शुरू की है।

    यूनाइटेड न्यूज ऑफ बांग्लादेश की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य चुनाव आयुक्त एएमएम नासिर उद्दीन की अध्यक्षता में सिविल सोसायटी के सदस्यों के साथ यह बातचीत ढाका के अगरगांव इलाके में स्थित निर्वाचन भवन में हुई।

    बैठक में कौन-कौन लोग हुए शामिल?

    बैठक में चुनाव आयुक्त अब्दुर रहमानेल मसूद, तहमीदा अहमद, मोहम्मद अनवारुल इस्लाम सरकार और ब्रिगेडियर जनरल (सेवानिवृत्त) अब्दुल फजल मोहम्मद सनाउल्लाह और चुनाव आयोग के वरिष्ठ सचिव अख्तर अहमद शामिल हुए।

    बातचीत का किया जाएगा प्रसारण

    चुनाव आयोग इस मामले में शिक्षाविदों और प्रोफेसरों से भी बातचीत करेगा। इस बातचीत का चुनाव आयोग के यूट्यूब चैनल और उसके आधिकारिक फेसबुक पेज पर सीधा प्रसारण किया जा रहा था।अगस्त में चुनावी रोडमैप के अनावरण के समय आयोग ने घोषणा की थी कि राजनीतिक दलों, मीडियाकर्मियों, नागरिक समाज के सदस्यों, पर्यवेक्षकों, चुनाव विशेषज्ञों और आंदोलन में शामिल एक्टिविस्ट सहित अन्य हितधारकों के साथ बातचीत सितंबर के अंतिम सप्ताह में शुरू होगी और डेढ़ महीने के भीतर समाप्त हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (न्यूज एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- दुर्गापूजा पंडालों में दिखा देशभक्ति का रंग, कहीं ट्रंप तो कहीं मोहम्मद यूनुस को महिषासुर के रूप में दिखाया