Bangladesh में बड़ा हादसा, मुंशीगंज में 46 लोगों को ले जा रही नाव पलटी; आठ लोगों की मौत
Bangladesh Boat accident राजधानी ढाका से करीब 30 किमी दूर नदी में नाव जा रही थी तभी वो रेत से लदे जहाज से टकराकर पलट गई। अग्निशमन सेवा विभाग और नागरिक ...और पढ़ें

ढाका, आईएएनएस। Bangladesh Boat accident बांग्लादेश के मुंशीगंज जिले में बड़ा हादसा देखने को मिला है। यहां पद्मा नदी की एक सहायक नदी में 46 लोगों को ले जा रही नाव के पलट जाने से आठ लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि घटना रात करीब आठ बजे की है।
जहाज से टकराकर पलटी नाव
शनिवार को जब राजधानी ढाका से करीब 30 किमी दूर नदी में नाव जा रही थी, तभी वो रेत से लदे जहाज से टकराकर पलट गई। अग्निशमन सेवा विभाग और नागरिक सुरक्षा मुख्यालय के एक ड्यूटी अधिकारी रफी अल फारुक ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से अब तक तीन महिलाओं, तीन बच्चों और दो पुरुषों के शव निकाले गए हैं।
चार लोगों को बचाया गया
अधिकारी ने कहा कि घटना के बाद ज्यादातर यात्री तैरकर किनारे आने में सफल रहे क्योंकि नाव नदी तट के करीब डूबी थी और कम से कम चार लोगों को बचा लिया गया है।
लोहाजंग फायर सर्विस स्टेशन अधिकारी कैस अहमद ने बताया कि अब तक, हमने आठ लोगों के शव बरामद किए हैं और उनमें से चार को स्थानीय अस्पताल भेजा गया है। एक बच्चे सहित दो शव नदी तट पर हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।