Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप को फुसलाने लगे मोहम्मद यूनुस, खास दोस्त को दे दिया तगड़ा गिफ्ट; कहीं टैरिफ से बचने की चाल तो नहीं

    डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश समेत दुनियाभर के देशों पर दो अप्रैल को नई टैरिफ दरों का एलान किया। मगर बांग्लादेश उससे पहले ही ट्रंप को फुसलाने में जुट गया था। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने ट्रंप के सबसे खास दोस्त एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को अपने यहां काम करने की मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी टैरिफ एलान से ठीक 5 दिन पहले दी गई थी।

    By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Mon, 07 Apr 2025 09:10 AM (IST)
    Hero Image
    डोनाल्ड ट्रंप और मोहम्मद यूनुस। ( फाइल फोटो )

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को बांग्लादेश पर 37 फीसदी टैरिफ का एलान किया तो मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार में हड़कंप मच गया। जानकारों का मानना है कि इससे बांग्लादेश के गारमेंट्स सेक्टर को तगड़ा झटका लगेगा, क्योंकि बांग्लादेश के निर्यात में सबसे बड़ी हिस्सेदारी इसी सेक्टर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टारलिंक को बांग्लादेश ने मंजूरी दी

    मगर अब मोहम्मद यूनुस डोनाल्ड ट्रंप को फुसलाने में जुट गए हैं। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के खास दोस्त एलन मस्क को बड़ा तोहफा दिया है। बांग्लादेश में एलन मस्क के स्टारलिंक को हरी झंडी मिल गई है।

    बीडा से मिली ऑपरेशन की अनुमति

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश निवेश विकास प्राधिकरण (BIDA) ने स्टारलिंक को औपचारिक मंजूरी दे दी है। कंपनी अब बांग्लादेश में इंटरनेट सेवा शुरू कर सकती है। एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सेवा प्रदान करती है। इसका स्वामित्व स्पेसएक्स के पास है।

    29 मार्च को मिली हरी झंडी

    एक प्रेस वार्ता में बीडा और बांग्लादेश आर्थिक क्षेत्र प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष चौधरी आशिक महमूद बिन हारुन ने कहा कि हमने पिछले महीने की 29 तारीख को स्टारलिंक को मंजूरी दी थी। फरवरी महीने में मोहम्मद यूनुस और एलन मस्क के बीच बातचीत भी हो चुकी है।

    माना जा रहा है कि स्टारलिंक के आने के बाद बांग्लादेश के दूर-दराज के क्षेत्रों में हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध होगा। इसके अलावा व्यापार, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन और शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव की उम्मीद है।

    स्टारलिंक ने अपना पंजीकरण भी कराया

    आशिक महमूद ने कहा कि स्टारलिंक ने बीडा में अपना पंजीकरण करा लिया है। बता दें कि किसी भी विदेशी कंपनी को बांग्लादेश में काम करने से पहले बीडा से मंजूरी लेना अनिवार्य है। आशिक महमूद ने बताया कि कंपनी जल्द ही गैर-भूस्थिर कक्षा (NGSO) लाइसेंस का आवेदन दाखिल करेगी। नियमों के मुताबिक मिलने पर आवेदन को मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद बांग्लादेश में स्टारलिंक के संचालन पर कोई रोक नहीं रहेगी।

    यह भी पढ़ें: ट्रंप के 'टैरिफ बम' से टेंशन में 50 से अधिक देश, अमेरिका से बातचीत की शुरू; वैश्विक मंदी की आशंका तेज

    यह भी पढ़ें: Delhi में सिरफिरे आशिक ने खेला खूनी खेल, लड़की का गला काटा और... खौफनाक मंजर देख दहल उठा लोगों का दिल