बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच जल्द होगा वीजा फ्री समझौता, शहबाज सरकार ने दी मंजूरी
बांग्लादेश और पाकिस्तान के सरकारी अधिकारी और राजनयिक पांच साल तक बिना वीजा के एक-दूसरे के देश में जा सकेंगे। यह फैसला पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार की शनिवार को प्रस्तावित बांग्लादेश यात्रा से पहले हुआ है जबकि उनके वाणिज्य मंत्री जाम कमाल खान बुधवार को ढाका पहुंचे और गुरुवार को बांग्लादेश के वाणिज्य सलाहकार एसके बशीरुद्दीन से मुलाकात की।
पीटीआई, ढाका। बांग्लादेश और पाकिस्तान के सरकारी अधिकारी और राजनयिक पांच साल तक बिना वीजा के एक-दूसरे के देश में जा सकेंगे। इसके लिए दोनों देश एक समझौते पर हस्ताक्षर करने का फैसला किया है।
पाकिस्तान सरकार ने इसे पहले ही मंजूरी दे दी है। यह फैसला पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार की शनिवार को प्रस्तावित बांग्लादेश यात्रा से पहले हुआ है, जबकि उनके वाणिज्य मंत्री जाम कमाल खान बुधवार को ढाका पहुंचे और गुरुवार को बांग्लादेश के वाणिज्य सलाहकार एसके बशीरुद्दीन से मुलाकात की।
अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने बताया कि बांग्लादेश ने पाकिस्तान के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करने का फैसला किया है।
उन्होंने बताया कि यह समझौता, हस्ताक्षर होने के बाद पांच साल की अवधि के लिए होगा। हालांकि, ये वीजा फ्री व्यवस्था कब शुरू होगी, इसकी कोई तारीख नहीं बताई गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।