Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bangladesh: गार्ड को बंधक बनाकर बांग्लादेश की सेंट्रल जेल से भागे 209 कैदी, गोलीबारी में छह की मौत

    By Agency Edited By: Sachin Pandey
    Updated: Wed, 07 Aug 2024 11:02 PM (IST)

    Bangladesh बांग्लादेश में अराजकता और हिंसा का दौर जारी है। विरोध प्रदर्शनों का फायदा उठाकर बुधवार को देश की एक सेंट्रल जेल से 209 कैदी फरार हो गए। बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कैदी जेल प्रहरियों को बंधक बनाकर भाग खड़े हुए। उन्हें रोकने के लिए गार्ड ने गोलियां भी चलाईं जिसमें छह कैदियों की मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    209 कैदी, जेल प्रहरियों को बंधक बनाकर भागने में कामयाब हो गए। (Image- Reuters)

    एजेंसी, ढाका। बांग्लादेश में जारी उथल-पुथल एवं हिंसक प्रदर्शनों के बीच एक सेंट्रल जेल से 209 कैदी फरार हो गए। भागने के प्रयास में हुई गोलीबारी में छह कैदियों की मौत भी हो गई है। बांग्लादेशी मीडिया में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार गाजीपुर के काशिमपुर हाई सिक्योरिटी सेंट्रल जेल में विरोध प्रदर्शन के दौरान 209 कैदी जेल प्रहरियों को बंधक बनाकर भागने में कामयाब हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट के मुताबिक भागदौड़ के बाद गार्ड ने कैदियों को रोकने के लिए गोलियां चलाईं, जिसमें छह कैदियों की मौत हो गई। मारे गए कैदियों में तीन आतंकवादी भी शामिल थे। रिपोर्ट में स्थानीय सूत्रों क हवाले से बताया गया है कि कुछ कैदियों ने एक जेल गार्ड को बंधक बना लिया था और कई बंदियों की रिहाई के लिए विरोध प्रदर्शन किया। गार्डों ने उन्हें शांत करने की कोशिश की लेकिन असफल रहे।

    प्रदर्शन के बीच उठाया मौके का फायदा

    काशीमपुर हाई-सिक्योरिटी सेंट्रल जेल के अधीक्षक के हवाले से बताया गया कि जब कुछ कैदियों ने बंदियों की रिहाई के लिए विरोध करना शुरू कर दिया, तो कई अन्य लोग सीढ़ी पर चढ़ गए और दीवार पर चढ़कर भागने का प्रयास किया।

    गुरुवार को अंतरिम सरकार का शपथ ग्रहण 

    इधर, एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के गठन के प्रयास भी तेज हो गए हैं। कल यानी गुरुवार को अंतरिम सरकार शपथ ग्रहण करेगी। एएनआई ने बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वेकर-उज़-ज़मान के हवाले से बताया कि अंतरिम सरकार में शुरुआत में लगभग 15 सदस्य हो सकते हैं।