Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफगानिस्तान से निकासी उड़ान के दौरान पैदा हुई बच्ची, माता-पिता ने बच्ची का नाम रखा 'हव्वा'

    By Avinash RaiEdited By:
    Updated: Sat, 28 Aug 2021 11:33 PM (IST)

    अफगानिस्तान से निकासी उड़ान के दौरान एक महिला ने केबिन क्रू में एक बच्ची को हवा में जन्म दिया। तुर्की मीडिया का कहना है कि अफगानिस्तान से एक निकासी उड़ान के दौरान शनिवार को एक महिला यात्री ने केबिन क्रू में एक बच्ची को हवा में जन्म दिया है।

    Hero Image
    अफगानिस्तान से निकासी उड़ान के दौरान पैदा हुई बच्ची, माता-पिता ने बच्ची का नाम रखा 'हव्वा'

    इस्तांबुल, एपी। अफगानिस्तान से निकासी उड़ान के दौरान एक महिला ने केबिन क्रू में एक बच्ची को हवा में जन्म दिया। तुर्की मीडिया का कहना है कि अफगानिस्तान से एक निकासी उड़ान के दौरान शनिवार को एक महिला यात्री ने केबिन क्रू में एक बच्ची को हवा में जन्म दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेमिरोरेन न्यूज एजेंसी ने बताया कि तुर्की एयरलाइंस के कर्मचारियों ने 26 साल की अफगान सोमन नूरी को 30,000 फीट की ऊंचाई पर बच्चे को जन्म देने में मदद की। सोमन और उनके पति को काबुल से दुबई, संयुक्त अरब अमीरात ले जाया गया, जहां उन्होंने बर्मिंघम के लिए एक उड़ान पकड़ी।

    शुक्रवार की रात विमान के उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही सोमन को प्रसव दर्द शुरू हो गया, चालक दल के सदस्यों ने मुस्तैदी से काम किया और महिला को तीसरे बच्चे को जन्म देने में मदद की। महिला ने जब बच्ची को जन्म दिया तो विमान में सवार सभी यात्रियों समेत चालक दल के सदस्यों के चेहरों पर मुस्कान आ गई।

    विमान, जो अफगानिस्तान में ब्रिटेन के साथ काम करने वाले अफगान नागरिकों को ले जा रहा था। उस उड़ान को कुवैत में उतारा गया, जहां मां और बच्चे का स्वास्थ्य जांच की गई। दोनों को यू.के. ले जाने के लिए स्वस्थ माना गया। बच्ची का नाम हव्वा (Havva) रखा गया, जिसका अंग्रेजी में अनुवाद ईव होता है।

    कुछ दिन पहले भी एक ऐसी ही घटना पहले भी सामने आई थी, जब अमेरिकी वायु सेना के विमान सी -17 में सवार एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया था। विमान के मेडिकल ग्रुप के सदस्यों ने प्रसव में मदद की थी। माता पिता ने उस बच्ची का नाम विमान के कॉल साइन नाम 'रीच’ रख दिया था। विमान का कॉल साइन रीच 828 था। इस विमान ने काबुल हवाई अड्डे से जर्मनी के रमस्टीन वायु सेना अड्डे के लिए उड़ान भरी थी।