Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन सच्चा प्यार ढूंढना पड़ा महंगा, अजनबी ने ऐसा फंसाया कि चार करोड़ गंवा दिए

    Updated: Wed, 19 Feb 2025 02:00 AM (IST)

    ऑस्ट्रेलियाई महिला ने ऑनलाइन सच्चा प्यार ढूंढने के चक्कर में चार करोड़ रुपये गंवा दिए। न्यूज डॉम कॉम वेबसाइट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के पर्थ की रहने एक महिला को ऑनलाइन प्यार की तलाश के दौरान धोखा मिला और उसने धोखेबाजों के हाथों जीवन भर की बचत के 4.3 करोड़ रुपये ($780000) से अधिक की कमाई गंवा दी और इतना ही नहीं उसके बेघर होना पड़ा।

    Hero Image
    ऑनलाइन प्यार ढूंढने की कोशिश में महिला को लग गई 4 करोड़ की चपत (सांकेतिक तस्वीर)

    ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। अक्सर लोग अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं। लेकिन यहां बैठे साइबर अपराधी आपको निशाना बना सकते हैं। ऐसा हुआ है ऑस्ट्रेलियाई महिला के साथ जिसने ऑनलाइन सच्चा प्यार ढूंढने के चक्कर में चार करोड़ रुपये गंवा दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक महिला के साथ ऑनलाइन प्यार की तलाश में हुआ धोखा

    न्यूज डॉम कॉम वेबसाइट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के पर्थ की रहने एक महिला को ऑनलाइन प्यार की तलाश के दौरान धोखा मिला और उसने धोखेबाजों के हाथों जीवन भर की बचत के 4.3 करोड़ रुपये ($780,000) से अधिक की कमाई गंवा दी और इतना ही नहीं उसके बेघर होना पड़ा।

    डेटिंग ऐप पर प्यार ढूंढने लग गई महिला

    रिपोर्ट के अनुसार, 57 वर्षीय एनेट फोर्ड जिसने अब अपना मन एक गांव में रहने का मना लिया। उसने बताया कि 2018 में अपनी 33 साल लंबी शादी खत्म होने के बाद डेटिंग ऐप पर प्यार ढूंढने लग गई क्योंकि उसका पति जल्दी ही आगे बढ़ गया था। अपनी खुद की लव लाइफ की तलाश में, वह "प्लेंटी ऑफ फिश" नामक डेटिंग साइट से जुड़ गई, जहां उसने 'विलियम' नाम के एक व्यक्ति से बात करना शुरू किया।

    इस तरह ठगे महिला से रुपये

    कई महीनों के दौरान, अजनबी ने पैसे मांगने से पहले फोर्ड का विश्वास जीतने में कामयाबी हासिल की। 'विलियम' ने कहा कि उसे 2,75,000 रुपये ($5000) की जरूरत है क्योंकि उसका बटुआ मलेशिया के कुआलालंपुर में चोरी हो गया है। फोर्ड ने बताया कि धोखेबाज ने कहा कि जिस साइट पर वह (कुआलालंपुर में) काम कर रहा था, उसके बाहर उसके साथ धोखाधड़ी की गई और उन्होंने उसका बटुआ और कार्ड ले लिए।

    उसके बाद उसका कॉल आया कि वह अस्पताल में है और उसको पांच हजार डॉलर की जरूरत है जिसको एक ऑस्ट्रेलियाई डॉक्टर को देना है। महिला ने उसका भी भुगतान कर दिया। इसके बाद उसके होटल बिल पे करने को कहा कि उसके पास पैसे नहीं क्योंकि उसके कार्ड साइट कर्मचारियों द्वारा ले लिए गए हैं।

    महिला ने गंवा दिए सारे पैसे

    इसी तरह से 'विलियम' नाम के एक व्यक्ति का पैसे मांगना जा रहा। फोर्ड को संदेह हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है और तक वह करीब चार करोड़ रुपये गंवा चुकी थी और उसका सारा फंड खत्म हो गया। ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस को मामले की रिपोर्ट करने के बावजूद, फोर्ड को कोई कार्रवाई की प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

    comedy show banner