ऑस्ट्रेलियाई पुलिस का दावा- सिडनी के चर्च में हुआ Knife Attack था आंतकवादी हमला, बिशप समेत चार लोग हुए थे घायल
सिडनी के असीरियन चर्च में एक सेवा के दौरान चाकू से किया गया हमला संदिग्ध धार्मिक अतिवाद से प्रेरित एक आतंकवादी कृत्य था। ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने मंगलवार को यह दावा किया। सोमवार को पश्चिमी सिडनी के उपनगर वेकले में लाइव स्ट्रीम की गई एक सेवा के दौरान हुए हमले में असीरियन क्राइस्ट द गुड शेफर्ड चर्च के बिशप मर मारी इमैनुएल समेत चार लोग घायल हो गए थे।

रायटर्स, सिडनी। सिडनी के असीरियन चर्च में एक सेवा के दौरान चाकू से किया गया हमला संदिग्ध धार्मिक अतिवाद से प्रेरित एक आतंकवादी कृत्य था। ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने मंगलवार को यह दावा किया।
सोमवार को पश्चिमी सिडनी के उपनगर वेकले में लाइव स्ट्रीम की गई एक सेवा के दौरान हुए हमले में असीरियन क्राइस्ट द गुड शेफर्ड चर्च के बिशप मर मारी इमैनुएल समेत कम से कम चार लोग घायल हो गए थे। वहीं, इस घटना को लेकर चर्च के बाहर गुस्साई भीड़ और पुलिस के बीच झड़प भी हुई थी।
पुलिस ने एक किशोर को किया गिरफ्तार
पुलिस ने सोमवार को घटनास्थल पर एक किशोर को गिरफ्तार किया है। वहीं, बाहर जमा भीड़ ने हमलावर को बाहर लाने की मांग की, जिसके बाद पुलिस को उसे सुरक्षित करने के लिए चर्च में रखना पड़ा।
न्यू साउथ वेल्स राज्य के पुलिस आयुक्त करेन वेब ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कुछ ऐसे तत्व हैं, जो धर्म से प्रेरित चरमपंथ की घटनाओं से संतुष्ट होते हैं।
बिशप के लाइव-स्ट्रीम उपदेश को विश्व के कई लोग देखना पसंद करते हैं। वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि सोमवार की शाम वे सेवा के दौरान बोल रहे थे, तभी एक व्यक्ति ने उन पर चाकू से हमला कर दिया।
शनिवार को बौंडी इलाके में समुद्र तट के किनारे एक मॉल में चाकू से किए गए हमले में छह लोगों की मौत के बाद ऑस्ट्रेलिया के सबसे अधिक आबादी वाले शहर में तीन दिनों में यह दूसरा बड़ा नाइफ अटैक था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।