ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने भारतवंशी से की बर्बरता, घुटने से गर्दन दबाने पर कौमा में पहुंचा शख्स
ऑस्ट्रेलिया में भारतवंशी के साथ पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आया है। एडिलेड में पुलिस ने 42 वर्षीय भारतवंशी गौरव कुंडी की बेरहमी से पिटाई की। उन्हें जमीन पर पटक दिया और घुटने से गर्दन दबा दी। गौरव कोमा में हैं और जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। उन्हें रॉयल एडिलेड अस्पताल में जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है।

आईएएनएस, कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया में भारतवंशी के साथ पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आया है। एडिलेड में पुलिस ने 42 वर्षीय भारतवंशी गौरव कुंडी की बेरहमी से पिटाई की। उन्हें जमीन पर पटक दिया और घुटने से गर्दन दबा दी।
गौरव कोमा में हैं
गौरव कोमा में हैं और जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। उन्हें रॉयल एडिलेड अस्पताल में जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। यह घटना अमेरिका के मिनियापोलिस में जॉर्ज फ्लायड की हत्या की याद दिलाती है, जिससे आक्रोश फैल गया था।
दरअसल गौरव की अपनी पत्नी के साथ बहस हुई थी। उस इलाके से गुजर रहे पुलिस टीम ने इसे सुना। पुलिस ने इसे घरेलू हिंसा का मामला समझ लिया। गौरव की पत्नी अमृतपाल कौर ने कहा, मैं बाहर अपने पति के पीछे गई थी। मैंने कहा, आप यहां क्या कर रहे हो? चलो घर वापस चलते हैं। आप नशे में हो।
पुलिसकर्मी की गलतफहमी परिवार को पड़ी भारी
उन्होंने मुझे बस थोड़ा सा धक्का दिया। पुलिसकर्मी को लगा कि वह मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं था। वह नशे में थे इसीलिए शोर मचा रहे थे। कौर ने आरोप लगाया कि उनके पति का सिर पुलिस की गाड़ी से टकराया था। जब गौरव जमीन पर गिरे थे, तब उनकी गर्दन पर घुटनों से मारा गया।
गौरव की पत्नी द्वारा बनाए गए वीडियो में गौरव को कहते सुना जा सकता है, मैंने कुछ गलत नहीं किया। उनकी पत्नी भी उनके निर्दोष होने की बात कह रही हैं। जब पिटाई से पति की हालत बिगड़ने लगी तो कौर ने पुलिस से भी गुहार लगाई कि गौरव को पुलिस स्टेशन न ले जाकर अस्पताल ले जाए। बाद में अस्पताल ले जाया गया।
पुलिसवाले ने सड़क पर मेरे पति को बुरी तरह मारा
डॉक्टरों का कहना है कि गौरव का पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। गर्दन में भी गंभीर चोटें हैं। बचने की संभावना बेहद कम है। गौरव दो बच्चों के पिता हैं। कौर ने कहा, पुलिसवाले ने सड़क पर मेरे पति को बुरी तरह मारा। उसका दिल काम नहीं कर रहा है।
आस्ट्रेलिया पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है
इस बीच, दक्षिण आस्ट्रेलिया पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने दावा किया कि जब पुलिस ने गौरव को पत्नी से झगड़ते देखा तो उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया, लेकिन गौरव ने गिरफ्तारी का हिंसक तरीके से विरोध किया था।
मई 2020 में हुई थी जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या
मई 2020 में अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या हुई थी। फ्लायड की मृत्यु तब हुई जब एक पुलिस अधिकारी डेरेक चौविन ने गिरफ्तारी के दौरान नौ मिनट से अधिक समय तक उसके गर्दन को घुटने से दबाया था।
फ्लायड बार-बार कह रहा था, मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं। एक राहगीर द्वारा बनाए वीडियो को देखने के बाद लोगों ने पुलिस बर्बरता को लेकर आक्रोश जताया था। इस घटना को लेकर अमेरिका समेत दुनियाभर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किए गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।