Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आस्ट्रेलिया में हत्या के मामले में संदिग्ध भारतीय पर 10 लाख डालर का इनाम घोषित, 2018 में हुई थी वारदात

    By AgencyEdited By: Amit Singh
    Updated: Thu, 03 Nov 2022 05:05 PM (IST)

    आस्ट्रेलिया की क्वींसलैंड पुलिस ने हत्या के मामले में संदिग्ध एक भगोड़े भारतीय पर 10 लाख आस्ट्रेलियन डालर का रिकार्ड इनाम घोषित किया है। मूलरूप से पंजाब निवासी रजविंदर सिंह पर 2018 में एक महिला की हत्या कर भारत भाग जाने का आरोप है।

    Hero Image
    आस्ट्रेलिया में हत्या के मामले में भारतीय संदिग्ध

    मेलबर्न, प्रेट्र: आस्ट्रेलिया की क्वींसलैंड पुलिस ने हत्या के मामले में संदिग्ध एक भगोड़े भारतीय पर 10 लाख आस्ट्रेलियन डालर का रिकार्ड इनाम घोषित किया है। मूलरूप से पंजाब निवासी रजविंदर सिंह पर 2018 में एक महिला की हत्या कर भारत भाग जाने का आरोप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय पर हत्या के बाद भागने का आरोप

    7न्यूज डाट काम की मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार, अपने कुत्ते के साथ टहलने गई 24 वर्षीय टोया कार्डिंगली की के‌र्न्स से 24 किलोमीटर दूर वानगेट्टी बीच पर 21 अक्टूबर, 2018 को लाश मिली थी। मामले में नर्स के रूप में काम कर करने वाले 38 वर्षीय रजविंदर सिंह पर प्रमुख भूमिका निभाने का आरोप है। वह हत्या करने के दो दिन बाद नौकरी, पत्नी और तीन बच्चों को छोड़कर सिडनी से भारत भाग गया था।

    10 लाख आस्ट्रेलियन डालर का इनाम घोषित

    मामले की जांच कर रहीं जासूसी प्रमुख सोनिया स्मिथ ने बताया कि क्वींसलैंड पुलिस ने रजविंदर सिंह की सूचना देने वाले को 10 लाख आस्ट्रेलियन डालर का इनाम देने की घोषणा की है। सोनिया ने कहा कि हमें मंगलवार को उसकी अंतिम लोकेशन भारत में मिलने की पुष्टि हुई है। एएनआइ के अुनसार, रजविंदर पंजाब के बुट्टर कलां का रहने वाला है। वहीं, नई दिल्ली में आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त ने कहा है कि वह आस्ट्रेलिया के फेडरल पुलिस से मिलकर काम कर रहे हैं। मार्च, 2021 में आस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने रजविंदर के प्रत्यर्पण की अजी दी थी।