Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: पाकिस्तान में सुरक्षा बलों पर फिर हुआ हमला, दो की मौत; चार अन्य घायल

    Updated: Mon, 01 Apr 2024 04:19 PM (IST)

    पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों पर हमला थम नहीं रहा है। बंदरगाह शहर ग्वादर जिले के अंकारा बांध क्षेत्र में रविवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने बम निरोधी दस्ते पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें दो सैनिकों की मौत हो गई जबकि अन्य चार घायल हो गए। घटना को लेकर बलूच विद्रोहियों पर संदेह जताया जा रहा है लेकिन अभी तक किसी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

    Hero Image
    पाकिस्तान में सुरक्षा बलों पर फिर हुआ हमला, दो की मौत; चार अन्य घायल (फाइल फोटो)

    पीटीआई, कराची। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों पर हमला थम नहीं रहा है। बंदरगाह शहर ग्वादर जिले के अंकारा बांध क्षेत्र में रविवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने बम निरोधी दस्ते पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें दो सैनिकों की मौत हो गई, जबकि अन्य चार घायल हो गए। घटना को लेकर बलूच विद्रोहियों पर संदेह जताया जा रहा है लेकिन अभी तक किसी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डान अखबार की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, घटना उस समय हुई जब बम निरोधी दस्ता बारूदी सुरंगों को हटाने में लगा था। ग्वादर के एसएसपी मोहसिन जोहैब ने कहा कि घटना ग्वादर शहर से 25 किलोमीटर दूर हुई है। घायल सैनिकों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षा बलों ने हमलावरों की खोज में अभियान चलाया है।

    वहीं, थिंक टैंक की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में 2024 के पहले तीन महीनों में 245 आतंकी घटनाएं सामने आई हैं। इन घटनाओं में 432 लोगों की जान गई है और 370 घायल हुए हैं, जिनमें नागरिक, सुरक्षा बल और विद्रोही शामिल हैं। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) बलूचिस्तान में चीन के निवेश का विरोध करता है। वह आरोप लगाता है कि राज्य के समृद्ध संसाधनों का चीन और पाकिस्तान शोषण कर रहे हैं। बीएलए पूर्व में ग्वादर में सुरक्षा बलों पर कई बार हमले कर चुका है। 

    यह भी पढ़ें- असम CM हिमंत सरमा ने माजुली में निकाली 'विजय संकल्प यात्रा', 15 दिनों में करेंगे 30 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों का दौरा

    यह भी पढ़ें- Bengaluru: बेंगलुरु की महिला को कार में परेशान करने के आरोप में दो बाइकर्स गिरफ्तार, एक आरोपी अभी भी फरार