Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाइजीरिया: अनियंत्रित होकर पलटा फ्यूल टैंकर, पेट्रोल चुरा रही थी भीड़; एक धमाके में गई 94 लोगों की जान

    Blast in Nigeria नाइजीरिया में पेट्रोल टैंकर में जोरदार धमाका हुआ है। धमाके में 94 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद टैंकर पलट गया था। लोग टैंकर से पेट्रोल निकाल रहे थे तभी धमाका हो गया। धमाके में घायल हुए 50 लोगों की हालत गंभीर है। पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है।

    By Agency Edited By: Manish Negi Updated: Wed, 16 Oct 2024 04:18 PM (IST)
    Hero Image
    नाइजीरिया में धमाके में कई लोगों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    एजेंसी, एबूजा। नाइजीरिया में बड़ा हादसा हुआ है। पेट्रोल टैंकर में ब्लास्ट के बाद कम से कम 94 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, धमाके में 50 लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेट्रोल टैंकर में ब्लास्ट की ये घटना उत्तरी नाइजीरिया के जिगावा राज्य के एक गांव के पास की है। जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल का टैंकर हादसे का शिकार हो गया था। चालक ने इस पर नियंत्रण खो दिया, जिस कारण टैंकर पलट गया। टैंकर से पेट्रोल इकट्ठा करने के लिए लोगों की भीड़ जमा थी, तभी वहां ब्लास्ट हो गया।

    जख्मी लोगों की हालत गंभीर

    जिगावा पुलिस के प्रवक्ता ने इस मामले में अधिक जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि टैंकर के पलटने के बाद स्थानीय लोग उसमें से पेट्रोल भरने लगे। तभी जोरदार ब्लास्ट हुआ और आग लग गई। उन्होंने बताया कि हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। ये घटना बुधवार की बताई जा रही है।

    हादसे का वीडियो आया सामने

    हादसे से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में पूरे इलाके में भीषण आग दिखाई दे रही है। घटनास्थल पर शव बिखरे हुए दिखाई दे रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि घायलों को नजदीकी स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया है। वहां उनका इलाज जारी है।

    पिछले धमाके में हुई थी 48 लोगों की मौत

    नाइजीरिया में ज्यादातर हादसे लापरवाही से ड्राइव करने, सड़कों की खराब स्थिति के कारण होती है। बीते महीने नाइजीरिया के उत्तर-मध्य नाइजर राज्य में फ्यूल टैंकर और ट्रक की भिड़ंत हो गई थी। टक्कर के बाद धमाका हुआ था, जिसमें कम से कम 48 लोग मारे गए थे।

    नाइजीरिया के फेडरल रोड सेफ्टी कॉर्प्स के अनुसार, साल2020 में ही पेट्रोल टैंकर के 1500 से ज्यादा मामले सामने आए थे। इन हादसों में 535 लोगों की मौत हो गई जबकि, 1,142 लोग घायल हो गए।

    फ्यूल टैंकर के साथ हुए हादसों के बाद लोग इनमें से पेट्रोल बटोरने में लग जाते हैं, इसलिए धमाकों में हताहतों की संख्या बढ़ जाती है। बता दें कि नाइजीरिया अपने सबसे खराब आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। वहां पेट्रोल की कीमतें काफी ज्यादा हैं।

    ये भी पढ़ें:

    VIDEO: पाकिस्तान में कराची एयरपोर्ट के पास बड़ा धमाका, 2 चीनी नागरिकों की मौत और 17 घायल; BLA ने ली जिम्मेदारी