Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाइजीरिया में दर्दनाक हादसा, नाव पलटने से कम से कम 27 लोगों की मौत; दर्जनों लापता

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sat, 30 Nov 2024 04:54 AM (IST)

    नाइजीरिया में नाइजर नदी पर एक नाव पलट जाने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई। कोगी राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सैंड्रा मूसा ने कहा गुरुवार देर रात दुर्घटना से मरने वालों की अंतिम संख्या खोज और बचाव अभियान समाप्त होने के बाद पता चल पाएगी। अब तक 27 शव बरामद किए जा चुके हैं लेकिन बचाव अभियान अभी भी जारी है।

    Hero Image
    नाइजीरिया में नाव पलटने से कम से कम 27 लोगों की मौत (सांकेतिक तस्वीर)

     रॉयटर, नाइजर। नाइजीरिया में नाइजर नदी पर एक नाव पलट जाने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई। इसकी जानकारी स्थानीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने शुक्रवार को दी। कोगी राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सैंड्रा मूसा ने कहा, गुरुवार देर रात दुर्घटना से मरने वालों की अंतिम संख्या खोज और बचाव अभियान समाप्त होने के बाद पता चल पाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूसा ने रॉयटर को बताया कि अब तक 27 शव बरामद किए जा चुके हैं, लेकिन बचाव अभियान अभी भी जारी है। राष्ट्रीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के प्रवक्ता ने कहा कि नाव में मध्य कोगी राज्य के मिस्सा समुदाय के ज्यादातर व्यापारी पड़ोसी राज्य नाइजर के एक साप्ताहिक बाजार की ओर जा रहे थे। प्रवक्ता ने कहा कि किसी भी यात्री ने लाइफ जैकेट नहीं पहन रखी थी, जिससे मौत का खतरा काफी बढ़ गया।

    खबर को अपडेट किया जा रहा है...