Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tunisia: ट्यूनीशिया के समुद्र में दो दिनों में कम से कम 24 प्रवासियों की मौत, यूरोप जाने की कर रहे थे कोशिश

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sun, 09 Apr 2023 02:52 AM (IST)

    एसफैक्स कोर्ट ऑफ फर्स्ट इंस्टेंस के प्रवक्ता फौजी मसौदी ने बताया कि ट्यूनीशियाई तटरक्षक ने शनिवार को चार उप-सहारा प्रवासियों के शव निकाले जबकि 36 प्रवासियों को बचा लिया गया। बता दें कि दो दिनों में कम से कम 24 प्रवासियों की मौत हुई। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    ट्यूनीशिया के समुद्र में दो दिनों में कम से कम 24 प्रवासियों की मौत

    ट्यूनिस, एपी। यूरोप जाने की कोशिश कर रहे कम से कम 24 प्रवासियों की दो दिनों में डूबने की वजह से मौत हो गई। तटीय बंदरगाह शहर एसफैक्स के अभियोजक कार्यालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

    एसफैक्स कोर्ट ऑफ फर्स्ट इंस्टेंस के प्रवक्ता फौजी मसौदी ने बताया कि ट्यूनीशियाई तटरक्षक ने शनिवार को चार उप-सहारा प्रवासियों के शव निकाले, जबकि 36 प्रवासियों को बचा लिया गया और अन्य तीन लापता हैं।

    उन्होंने बताया कि एक दिन पहले एक नाव के डूब जाने की वजह से कम से कम 20 प्रवासी लापता हो गए थे। जिनमें से तीन बच्चों सहित 17 प्रवासियों को बचा लिया गया था। उन्होंने बताया कि पानी से निकाले गए दो लोगों की हालत गंभीर है। दरअसल, इटली के तटों तक पहुंचने की कोशिश करने वाले प्रवासियों की संख्या इस साल आसमान छू रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फौजी मसौदी ने बताया कि तटरक्षक बल ने शुक्रवार और शनिवार को प्रवासियों से लदी कई अन्य नावों को रोक दिया है। ट्यूनीशियाई फोरम फॉर इकोनॉमिक एंड सोशल राइट्स के अनुसार, यूरोप पहुंचने की कोशिश करते हुए इस साल के पहले तीन महीनों में 132 प्रवासियों की मौत हो गई या फिर लापता हो गए।

    29 प्रवासियों के मिले थे शव

    करीब दो हफ्ते पहले तटरक्षक बल ने डूबने वाली कई नावों में से 29 प्रवासियों के शव बरामद किए थे। बता दें कि मध्य भूमध्य सागर में स्थित ट्यूनीशिया, यूरोप जाने वाले अवैध अप्रवासियों के लिए मुख्य प्रस्थान बिंदुओं में से एक है। ट्यूनीशियाई अधिकारियों द्वारा सख्त कदम उठाए जाने के बावजूद ऐसी घटनाएं कम नहीं हो रही हैं।