Gen Manoj Pande: पांच दिन की यात्रा पर नेपाल पहुंचे सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे
भारत के सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे पांच दिन की आधिकारिक यात्रा पर काठमांडू पहुंचे। जनरल पांडे नेपाल के शीर्ष सैन्य और सरकार के नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श करेंगे और दोनों पड़ोसी देशों के बीच रक्षा संबंधों को मजबूत करेंगे।

काठमांडू, एजेंसी। भारत के सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे रविवार को पांच दिन की आधिकारिक यात्रा पर काठमांडू पहुंचे। जनरल पांडे नेपाल के शीर्ष सैन्य और सरकार के नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श करेंगे और दोनों पड़ोसी देशों के बीच रक्षा संबंधों को मजबूत करेंगे।नेपाल के उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बाल कृष्ण कारकी ने त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जनरल पांडे का स्वागत किया।
राष्ट्रपति मानद जनरल रैंक करेंगी प्रदान
जनरल पांडे को सोमवार को राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी सीतल निवास में एक समारोह में नेपाली सेना का मानद जनरल रैंक प्रदान करेंगी। यह परंपरा 1950 में शुरू हुई थी। इसके तहत भारत भी नेपाली सेना प्रमुख को भारतीय सेना का मानद जनरल रैंक प्रदान करता है।जनरल पांडे नेपाली सेना मुख्यालय भी जाएंगे जहां वह बलिदानी सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे।
नेपाली पीए से करेंगे मुलाकात
जनरल पांडे मंगलवार को नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ मुलाकात करेंगे और अपने नेपाली समकक्ष जनरल प्रभुराम शर्मा के साथ विस्तृत बातचीत करेंगे। काठमांडू में होने वाली बातचीत में अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में नेपाल के गोरखा जवानों के शामिल होने का मुद्दा भी उठ सकता है। खबरों के अनुसार, नेपाल ने भारत से कहा है कि नई योजना के तहत भर्ती मौजूदा प्रविधानों के अनुरूप नहीं है।अपनी इस यात्रा के दौरान जनरल पांडे काठमांडू के शिवपुरी में सेना कमान एवं स्टाफ कालेज में प्रशिक्षु अधिकारियों से बातचीत करेंगे और पोखरा के मध्य कमान मुख्यालय का दौरा भी करेंगे। आठ सितंबर को वह काठमांडू से नई दिल्ली लौटेंगे।
दोनों देशों के बीच संबंधों को मिलता है बल
नेपाली सेना का मानना है कि इस तरह की उच्च स्तरीय यात्राओं और परंपरा को जारी रखने से दोनों सेनाओं और दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने में मदद मिलती है। नेपाल सामरिक हितों के संदर्भ में भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। दोनों देशों के नेताओं ने इस संबंध को रोटी- बेटी का संबंध बताते रहे हैं। नेपाल पांच भारतीय राज्यों सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के साथ 1,850 किमी से अधिक की सीमा साझा करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।