Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति नशीद पर हमले की जांच में विशेष दूत नियुक्त, बम विस्फोट में हुए थे घायल

    By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By:
    Updated: Thu, 20 May 2021 06:17 PM (IST)

    पूर्व राष्ट्रपति नशीद 6 मई को माले में उस समय एक बम विस्फोट में घायल हो गए थे जब वे अपने घर से बाहर निकल कर जा रहे थे। इस हमले में एक ब्रिटेन के नागरिक और उनके अंगरक्षक की मौत हो गई थी।

    Hero Image
    मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद की फाइल फोटो

    माले, प्रेट्र। मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने संसद के स्पीकर और पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद पर आंतकी हमले के मामले में ब्रिटेन के एक अनुभवी मानवाधिकार विशेषज्ञ अब्बास फैज को विशेष दूत नियुक्त किया है। फैज पूर्व राष्ट्रपति पर हमले के मामले की जांच, अभियोजन और मुकदमे की निगरानी करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व राष्ट्रपति नशीद 6 मई को माले में उस समय एक बम विस्फोट में घायल हो गए थे, जब वे अपने घर से बाहर निकल कर जा रहे थे। इस हमले में एक ब्रिटेन के नागरिक और उनके अंगरक्षक की मौत हो गई थी।

    मालदीव की नेशनल डिफेंस फोर्स के अनुसार हमले में एक मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया गया था। इसमें आइईडी लगाकर विस्फोट किया गया। बम विस्फोट से नशीद को कई गंभीर चोट आई हैं। उनको पहले माले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में इलाज के लिए जर्मनी भेजा गया है।

    राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार अब इस हमले की पूरी निगरानी विशेष दूत अब्बास फैज की देखरेख में की जाएगी। फैज को मालदीव और दक्षिण एशिया में मानवाधिकारों की स्थिति पर नजर रखने का तीस वर्षो का अनुभव है।

    comedy show banner