Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Myanmar earthquake: देर रात फिर आया म्यांमार में भूकंप, घबराकर घरों से निकले लोग

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sat, 29 Mar 2025 05:36 AM (IST)

    देर रात एक बार फिर म्यांमार में भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसके बाद लोग घबराकर अपने घरों से बाहर आ गए। भूकंप रात 11.56 मिनट पर आया। रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता मापी गई। वहीं म्यांमार में सत्तारूढ़ सेना जुंटा ने कई क्षेत्रों में आपातकाल की घोषणा कर दी है। राहत एवं बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

    Hero Image
    देर रात एक बार फिर म्यांमार में भूकंप के झटके महसूस किए गए (सांकेतिक तस्वीर)

    एएनआई, नेपीडॉ। म्यांमार में केंद्रित एक शक्तिशाली भूकंप ने शुक्रवार को दक्षिण-पूर्व एशिया को हिलाकर रख दिया। वहीं, देर रात एक बार फिर म्यांमार में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके बाद लोग घबराकर अपने घरों से बाहर आ गए। भूकंप रात 11.56 मिनट पर आया। रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता मापी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूकंप निगरानी सेवाओं ने बताया कि शुक्रवार देर रात को मध्य म्यांमार में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद लोग शहर के मुख्य इलाके में सड़कों पर चलते हुए दिखाई दिए। भूकंप का असर बैंकॉक पर भी पड़ा। भूकंप के झटकों के बाद सैकड़ों लोग घबराकर थाई राजधानी में इमारतों से बाहर निकल आए। 

    म्यांमार में भूकंप के कारण 144 लोगों की मौत

    इससे पहले म्यांमार में शुक्रवार दिन में भूकंप के कारण 144 लोगों की मौत हो गई और 732 लोग घायल हो गए। भूकंप की वजह से म्यांमार और थाईलैंड में काफी नुकसान हुआ है। म्यांमार में सत्तारूढ़ सेना जुंटा ने कई क्षेत्रों में आपातकाल की घोषणा कर दी है। राहत एवं बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

    अमेरिका के जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 7.7 थी और यह 10 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप का केंद्र म्यांमार के शहर मांडले से लगभग 17 किलोमीटर दूर था, जिसकी आबादी लगभग 15 लाख है।

    लोगों ने सुनाया खौफनाक मंजर

    मांडले के एक निवासी ने कहा कि पूरे शहर में तबाही हुई है। एक अन्य ने कहा कि सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, फोन लाइनें बाधित हो गई हैं और बिजली नहीं है। म्यांमार नाउ ने तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें एक घंटाघर ढह गया है और मांडले पैलेस की दीवार का एक हिस्सा खंडहर में तब्दील हो गया है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक चाय की दुकान ढह गई थी और कई लोग अंदर फंस गए। हम अंदर नहीं जा सके। स्थिति बहुत खराब है।

    ताउंगू में एक व्यक्ति ने कहा, 'हम मस्जिद में नमाज पढ़ रहे थे जब भूकंप के झटके शुरू हुए.. तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।' स्थानीय मीडिया ने बताया कि शान राज्य के औंग बान में एक होटल मलबे में तब्दील हो गया। इसमें दो लोगों की मौत हो गई और 20 लोग फंस गए। एमआरटीवी ने बताया कि भूकंप से इमारतें गिर गईं, कारें दब गईं और राजधानी नेपीता में सड़कों पर बड़ी दरारें पड़ गईं। रेड क्र\स ने कहा कि म्यांमार में सड़कें, पुल व इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और बड़े बांधों की स्थिति को लेकर चिंता है।

    बैंकॉक में निर्माणाधीन इमारत ढही

    भूकंप से थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई। थाईलैंड में रक्षा मंत्री ने कहा कि बचाव दल मलबे के ढेर में बदल गई एक गगनचुंबी इमारत के मलबे में फंसे 81 लोगों की तलाश कर रहे हैं। बैंकॉक के गवर्नर चाडचार्ट सिट्टीपंट ने कहा कि इमारत के निर्माण स्थल पर तीन लोग मारे गए है।

    यह भी पढ़ें- चारों ओर तबाही, अपनों को तलाशते लोग... 2015 की याद दिला गया म्यांमार में आया भूकंप; अबतक 144 की मौत