बांग्लादेश में दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस जैसी घटना, हिंदू लड़की की हत्या कर शव के किए तीन टुकड़े
बांग्लादेश के खुलना में एक शादीशुदा शख्स ने अपनी हिंदु प्रेमिका की हत्या कर दी। बता दें कि ऐसा ही मामला कुछ दिनों पहले दिल्ली में भी हुआ था जब आफताब नामक एक शख्स ने श्रद्धा की बेरहमी से हत्या कर दी थी।

ढाका, एजेंसी। बांग्लादेश में भी दिल्ली के श्रद्धा वालकर जैसा मर्डर केस सामने आया है। बांग्लादेश के खुलना में एक शादीशुदा शख्स ने कुछ ऐसा ही कृत्य किया, जिसे दिल्ली में कुछ दिनों पहले आफताब ने श्रद्धा के साथ किया था। अबु बकर सिद्दीकी नामक शादीशुदा शख्स ने अपनी हिंदू प्रेमिका कविता रानी का सिर काटकर कत्ल कर दिया।
समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, हत्या के बाद अबु ने रानी के तीन टुकड़े करके नाली में फेंक दिए। वॉइस ऑफ बांग्लादेश हिंदुओं ने एक ट्वीट में कहा कि 7 नवंबर को हिंदू लड़की कविता रानी का उसके विवाहित प्रेमी अबू बकर ने बांग्लादेश के खुलना जिले के सोनाडांगा में हत्या कर दी। बता दें कि अबु को रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) ने गिरफ्तार किया है।
अबु ने कविता से छुपाई थी शादी की बात
बांग्लादेश पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया,'कविता और अबु रिलेशन में थे। कविता को पहले यह पता नहीं था कि अबु शादीशुदा है। अबु ने शादी की बात रानी से हमेशा छुपा कर रखी थी। जब लड़की को यह पता लगा कि अबु ने उसे धोखा दिया है, तो उसने इसका विरोध किया। इसके बाद दोनों में रोज लड़ाई होने लगी। आखिर अबु ने रानी का कत्ल करके उसके शरीर के 3 टुकड़े किए और एक बैग में रख दिए।
दिल्ली में आफताब ने की थी श्रद्धा की बेरहमी से हत्या
देश में इस वक्त श्रद्धा मर्डर केस की खूब चर्चा हो रही है। आफताब नाम के आरोपी ने मुंबई की रहने वाली 28 वर्षीय श्रद्धा की हत्या कर दी थी। उसके शव के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखे। पुलिस जानकारी के अनुसार, वह हर रोज बॉडी पार्ट्स अलग-अलग जगह फेंकता था। पुलिस ने उसे 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि आफताब ने फ्लैट के बाथरूम में श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे।
बता दें कि शव के टुकड़े करते दौरान अबु हमेशा शॉवर चालू रखता था, ताकि बॉडी से निकला खून सीवेज में बह जाए। सूत्रों ने यह भी बताया है कि आफताब ने 10 घंटे तक पीड़िता का चेहरे जलाया था। इसके अलावा, आफताब ने फ्रिज को केमिकल से साफ किया था, ताकि सबूत मिटाए जा सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।