Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तारीख पर तारीख ऐसी क‍ि 100 पाउंड जुर्माने के खिलाफ खर्च कर दिए 30,000 पाउंड

    By Krishna Bihari SinghEdited By:
    Updated: Wed, 11 Sep 2019 11:21 AM (IST)

    ब्रिटेन में एक इंजीनियर ने तेज गति से वाहन चलाने पर लगे 100 पाउंड के जुर्माने से बचने के लिए कोर्ट में अपनी गाढी कमाई के 30000 पाउंड खर्च करने का वाकय ...और पढ़ें

    Hero Image
    तारीख पर तारीख ऐसी क‍ि 100 पाउंड जुर्माने के खिलाफ खर्च कर दिए 30,000 पाउंड

    लंदन, एजेंसी। अदालती कार्यवाही कितनी ढीली होती है ब्रिटेन में इसका एक उदाहरण सामने आया है। यहां एक सेवानिवृत्त इंजीनियर ने तेज गति से वाहन चलाने पर लगे 100 पाउंड के जुर्माने से बचने के लिए कोर्ट जाकर अपनी जीवन की कमाई के 30,000 पाउंड खर्च कर दिए। 71 वर्षीय रिचर्ड कीडवेल (Richard Keedwell) ने बताया कि उन्हें लगा कि कोर्ट में मामला जल्दी निपटेगा, लेकिन कानूनी दांवपेच ने उनकी जमा पूंजी खत्म कर दी। उन्होंने बताया कि 21000 पाउंड वकील की फीस, 7000 पाउंड अदालत में और बाकी आने-जाने में खर्च हो गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीडवेल जिस सड़क से जा रहे थे वहां, 30 मील (48 किमी) प्रति घंटा चलने की इजाजत थी और उन पर 35 मील (56किमी) प्रति घंटा चलने का आरोप लगा था। खास बात यह रही की तीन साल लंबी लड़ाई लड़ने के बाद भी वह हार गए। ब्रिस्टल के पास येट में रह रहे कीडवेल का दावा है कि वह नवंबर 2016 में न्यू रोड वॉरकेस्टर में तय 48 किलोमीटर की रफ्तार सीमा से अधिक पर नहीं थे। इसके बावजूद तेज गति से गाड़ी ड्राइव करने का उन पर आरोप लगा। 

    रिचर्ड कीडवेल (Richard Keedwell) ने कहा कि मैंने वॉरकेस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में केस हारने के बाद फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। अब फैसला जो भी हो मैं बड़ी रकम गंवा चुका हूं। मैं इस कानूनी उलझन में फंसकर थक चुका हूं। साल 2018 के आंकड़ों के मुताबिक, ब्रिटेन में आधे से अधिक ड्राइवर 46 किलोमीटर प्रति घंटे वाली लेन पर तेज गति से गाड़ी चलाते हैं। वहीं क्राउन प्रोसिक्यूशन सर्विस के प्रवक्‍ता ने बताया कि अब जब अपील हुई तो केस और लंबा चलेगा।