सोमालिया में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, अल-शबाब के 12 आतंकियों को उतारा मौत के घाट
सोमाली सेना की तरफ से मध्य सोमालिया में कई हवाई हमले किए गए। इन हवाई हमलों में 12 अल शबाब आतंकवादी मारे गए और दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में सेना द्वारा 35 अन्य इस्लामवादियों को मार गिराया गया। बताया जा रहा है ये आतंकवादी सैन्य अड्डे पर हमला करने की कोशिश कर रहे थे। ये हवाई हमला लड़ाकों द्वारा क्षेत्र में एक रणनीतिक शहर पर हमला करने के कुछ घंटों बाद हुआ।

मोगादिशू, रायटर्स। सोमाली सेना की तरफ से मध्य सोमालिया में कई हवाई हमले किए गए। इन हवाई हमलों में 12 अल शबाब आतंकवादी मारे गए और दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में सेना द्वारा 35 अन्य इस्लामवादियों को मार गिराया गया। बताया जा रहा है ये आतंकवादी सैन्य अड्डे पर हमला करने की कोशिश कर रहे थे।
बुधवार देर रात को किया गया हवाई हमला अलकायदा से जुड़े समूह के लड़ाकों द्वारा क्षेत्र में एक रणनीतिक शहर पर हमला करने के कुछ घंटों बाद हुआ, जो 2007 से विद्रोह कर रहा है। अल शबाब जो इस्लामी कानून की अपनी सख्त व्याख्या के आधार पर सत्ता और शासन को जब्त करना चाहता है ने पिछले महीने मोगादिशू के 50 किमी (30 मील) के अंदर के गांवों पर कब्जा कर लिया, जिससे राजधानी के निवासियों में यह डर पैदा हो गया कि शहर को निशाना बनाया जा सकता है।
आतंकवादियों ने इन जगहों को बनाया निशाना
सोमालिया की सरकार ने कहा कि मध्य अदन याबाल जिले में सोमाली बलों और यूनाइटेड स्टेट्स अफ्रीका कमांड (AFRICOM) की तरफ से किए गए हवाई हमले में मारे गए लोगों में कई वरिष्ठ अल शबाब लड़ाके शामिल थे।
सूचना मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बयान में कहा, 'लक्षित हमले में आतंकवादियों द्वारा सभा और छिपने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली जगह को निशाना बनाया गया... महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ।'
सेना ने 35 लड़ाकू को मार गिराया
मंत्रालय ने इस मामले में बताया कि एक अलग घटना में राष्ट्रीय सेना ने बैदोआ शहर के पास कम से कम 35 लड़ाकों को मार गिराया। बुधवार को अदन याबाल शहर में भीषण लड़ाई हुई, जो मोगादिशू से लगभग 245 किमी (150 मील) उत्तर में स्थित है और इसे अल शबाब पर छापे के लिए एक संचालन आधार के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।